featured खेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैड में रचा इतिहास, फॉलोऑन खेलते हुए मैच ड्रा कर बनाया रिकॉर्ड

indian women cricket team news भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैड में रचा इतिहास, फॉलोऑन खेलते हुए मैच ड्रा कर बनाया रिकॉर्ड

इस समय बात अगर क्रिकेट की जाए तो हर तरफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का नाम हर किसी की जुबान पर है। wtc का यह मुकाबला बारिश के बंद होने के बाद शुरू भी कर दिया गया है, इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम भी टेस्ट मैच खेलने गई थी। महिला टीम ने हारा हुआ मैच ड्रा कराके इतिहास कायम किया है।

चार दिन का था महिलाओं का टेस्ट मैच

यहां भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच एक टेस्ट मैच का आयोजन कराया गया था। इस मैच में इंग्लैड ने बेहतरीन शुरूआत की थी। इंग्लिश महिलाओं ने 396 रन पर पारी घोषित की थी और इसके जवाब में भारतीय महिला टीम 231 रन पर आउट हो गई थी। महिलाओं का यह टेस्ट मैच सिर्फ चार दिन का था जबकि पुरुषों का टेस्ट मैच पांच दिन के लिए होता है।

खराब शुरुआत के बाद संभली टीम

भारतीय महिला टीम को फॉलोआन खेलने के लिए बुलाया गया और जहां पर शुरुआत में ही स्मृति मंधाना ने अपना विकेट गंवा दिया था। मैच देखकर यही लग रहा था कि भारतीय महिलाए यह मैच गंव देगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

फॉलोऑन खेलकर रचा इतिहास

भारतीय महिलाओं ने फॉलोऑन खेलते हुए इतिहास रच दिया। इस मैच में शैफाली वर्मा ने दोनों इंनिग्स में अर्ध शतक जड़ा। और गंवाया हुआ मैच दो विकेट से ड्रा करा लिया। इस मैच के लिए शैफाली वर्मा को मैन ऑफ दा मैच भी चुना गया।

कई खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच को पांच दिन कराने की मांग की

जानकारी लिए बता दे की यह टेस्ट मैच चार दिन के लिए ही था। हालाकि कई महिला खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच को पांच दिन कराने की मांग का समर्थन किया है।

ड्रा के साथ भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास

इस मैच के ड्रा होने के साथ भारतीय महिला टीम ने इंग्लैड़ के खिलाफ एक नया कीर्तिमान रच दिया। भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 26 सालों से अजेय है। टेस्ट मैच में इंग्लैड की टीम भारतीय टीम को 26 साल से हरा नहीं पाई। कल उसके पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था पर भारतीय महिलाओं ने टेस्ट मैच को बचा लिया।

इंग्लैंड बैटिंग की शुरूआत की थी

विनफील्ड ने 35 रोड, बनाए गए ब्यूमाउंट ने 66 वांइट-95, एन साइवर-42, ए जोन्स-1, सोफिया-74, जी एल्विस-5, एक्लेस्टोन-17, ए श्रुबसोल-47  रन बनाएं। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पारी को 396 रन पर नौ विकेट खो कर घोषित कर दिया।

गोस्वामी- 21 ओवर में 1 विकेट, पूजा वेंगेसकर ने 14 ओवर में 1 विकेट लिया, स्नेह राना ने 39.2 ओवर में 4 विकेट चटकाए, दीप्ती शर्मा ने 27 ओवर में 3 विकेट झटके।

जवाब में उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की

स्मृति मंधाना ने 78 रन बनाए, शैफाली वर्मा ने 96 रन की पारी खेली, पूनम राउत 2 रन पर आउट हुई, शिखा पांडेय शून्य पर आउट हुई, मिताली राज दो रन पर आउट हुई, हरमनप्रीत चार रन पर आउट हुई, दीप्ती ने 29 रन बनाए, तानिया भाटिया शून्य, स्नेह राना दो रन, पूजा वेंगेस्कर 12 और गोस्वामी 1 रन पर आउट हुई।

k brunt- 1 विकेट लिया,a shrubsole 1 विकेट लिया,siver 1 विकेट लिया,kate 1 विकेट लिया, ecclestone 4 विकेट लिए, knight 2 विकेट लिए

फॉलोऑन खेलने उतरी भारतीय टीम

फॉलोनऑन खेलने उतरी भारतीय टीम पर 165 रन की लीड थी। यह मैच लगभग भारतीय महिलाएं गंवा चुकी थी। शुरुआत में मंधाना ने आठ रन बनाएं, शैफाली वर्मा ने 63 रन, दीप्ती शर्मा ने 54, पूनम राउत ने 39, मिताली चार रन पर आउट हुई, हरमनप्रीत 8 रन पर, पूजा वेंगेस्कर- 12 रन, स्नेह राना 80, शिखा पांडेय 18 और तान्या भाटिया ने 44 रन की नाबाद पारी खेली।

दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए इंग्लैड की महिलाओं ने brunt ने 1 विकेट लिया, shrubsole-0, eccestone-4, cross-0, knight-1, sciver-4, elwiss-0.

भारतीय टीम ने रचा इतिहास

भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए यह मैच बचा लिया। पिछले 27 सालों में भारतीय टीम से इंग्लैड जीत नहीं पाई है। कल इंग्लैड के पास मौका था पर उसने यह गंवा दिया। इस मैच की मैन ऑफ दी मैच रही शैफाली वर्मा, जो कि अपना पहला ही मैच खेल रही थी। पहली ही मैच में शैफाली ने दोनों इंगिस में 50 रन से ज्यादा बनाए।

महिलाओं के बाद अब पुरुषों की बारी

भारतीय महिला टीम के बाद अब इतिहास रचने के बारी पुरुषों की है। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आईसीसी ने टेस्ट चैम्पियनशिप का आयोजन किया है। इस मैच का एक दिन बारिश को भेंट चढ़ चुका है। दूसरी दिन भी खराब रोशनी के कारण आधे दिन ही मैच हो पाया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 146 रन पर तीन विकेट आउट हो चुके है। इस समय क्रीज पर कप्तान कोहली और अजिक्य रहाणें मौजूद है। अब देखना होगा क्या पहली टेस्ट चैम्पियनशिप भारतीय टीम अपने नाम कर पाती है या नहीं।

Related posts

FIFA WC 2022 Qatar: मोरक्को और क्रोएशिया का मैच रहा ड्रॉ, दोनों टीमें नहीं कर सकी कोई गोल

Rahul

बासुरीं बजाने से ज्यादा दूध देतीं हैं गाय, भाजपा नेता का यह बयान हो रहा वायरल

Trinath Mishra

निकाय चुनाव: वोट डालने के बाद बोले योगी, प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी

Rani Naqvi