Breaking News खेल

फीफा विश्व कप में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया : कूपर

steve cooper फीफा विश्व कप में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया : कूपर

कोलकाता। फीफा अंडर-17 विश्व कप में पहली बार खेलने उतरी भारतीय फुटबॉल टीम के प्रदर्शन को लेकर इंग्लैंड के कोच स्टीव कूपर ने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की है। कूपर ने मेजबान भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में जिस प्रकार से भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है वो तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि टीम के प्रदर्शन से उसके प्रशंसक बेहद खुश होंगे।

steve cooper फीफा विश्व कप में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया : कूपर

दरअसल भारतीय टीम पहली बार फुटबॉल के किसी आयु वर्ग के विश्व कप में खेली है। हालांकि ग्रुप-ए में खेले अपने तीनों मैच हारने के बावजूद भी कोलंबिया के साथ खेला गया मैच टीम का सबसे शानदार मैच रहा था। बता दें कि कोलंबिया के खिलाफ भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस मैच में 2-1 से हार का सामना किया था, इस मैच में भारत के लिए निर्णायक गोल जैक्सन सिंह ने किया था।

इंग्लैंड के कोच कूपर ने कहा कि हम मेजबान देश का सम्मान करते हैं। देश का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को बेहद ही शानदार अनुभव महसूस हुआ होगा। कूपर ने कहा कि भारतीय टीम के कोच माटोस ने टीम का अच्छा खाका तैयार किया है और एक पहचान बनाई है। समर्थकों को टीम की ओर से खेले गए तीनों मैचों में प्रदर्शन पर गर्व होगा। बाताते चलें कि इंग्लैंड ने दो मैचों में मिली जीत के दम पर टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर लिया है।

 

 

 

Related posts

आधार लिंक मामला: SC ने लगाई सीएम ममता को फटकार

Pradeep sharma

पर्रिकर की तबीयत फिर हुई नासाज, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

Vijay Shrer

आंध्र प्रदेश में हुआ ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी हीराखंड एक्सप्रेस

kumari ashu