Breaking News खेल

फीफा विश्व कप: ईरान की टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोस्टा रिका को 3-0 से दी मात

FIFA under 17 team iran फीफा विश्व कप: ईरान की टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोस्टा रिका को 3-0 से दी मात

मड़गांव। भारत में पहली बार खेले जा रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप के अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की करने वाली ईरान की टीम ने अपने अंतिम मुकाबले में कोस्टा रिका को 3-0 से मात देकर इस टूर्नामेंट में लगातार अपना तीसरा मैच जीतकर जीत की हैट्रिक लगाई है। ईरान की इस जीत के बाद ग्रुप सी में नौं अंको के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। मैच की बात करें तो ईरान के लिए पहला गोल मोहम्मद गोबेशवी ने 25वें मिनट में किया, दूसरा गोल शरियाती ने 29वें और आखिरी वा निर्णायक गोल मोहम्मद सरदारी ने 89वें मिनट में दागा।

FIFA under 17 team iran फीफा विश्व कप: ईरान की टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोस्टा रिका को 3-0 से दी मात

इस जीत के बाद ग्रुप सी में रहने वाली ईरान की टीम गोवा में ही रहेगी और 17 अक्टूबर को ग्रुप ए, बी और एफ में तीसरे स्थान पर रहने वाली सर्वश्रेष्ट टीम में से किसी एक से भिड़ेगी। बता दें कि ग्रुप में शीर्ष पर रहने के इरादे से ईरानी टीम पांच डिफेंडरों के साथ उतरी और उसने कोस्टा रिका के हमलों को नाकाम कर दिया। कोस्टा रिका ने पहले हाफ में चार मिनट के अंदर ही दो पेनाल्टी गवा दी। ईरान के कप्तान गोबेशावी, जबकि दूसरे पर शरियाती ने गोल दागा। मध्यांतर तक ईरान की टीम 2-0 से आगे थी।

कोस्टा रिका को नॉकआउट की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए जीत की दरकार थी लेकिन ईरान के डिफेंडरों ने उसे कोई मौका नहीं दिया। मध्यांतर के बाद मैच के अंतिम क्षणों में सरदारी ने एक और गोल दागकर ईरान की 3-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।

Related posts

हिन्दू समाज पार्टी में शामिल होने के लिये आरोपियों ने बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

Trinath Mishra

माल्या को 9 सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश

bharatkhabar

14 मुस्लिमों ने कथित तौर पर अपनाया हिंदू धर्म, सवाल पूछने पर पत्रकारों को पीटा

Vijay Shrer