featured बिज़नेस

भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 287 अंकों की बढ़त

share market भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 287 अंकों की बढ़त

भारतीय शेयर बाजार की आज शुरुआत जबरदस्त उछाल के साथ हुई है। आज शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है।

ये भी पढ़ें :-

Chhath Puja 2022: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ खत्म हुआ छठ महापर्व

इसमें बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 287.11 अंक यानी 0.48 फीसदी की उछाल के साथ 60,246.96 पर खुला है। एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 123.40 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 17,910.20 पर खुला है।

किन शेयरों में है उछाल या गिरावट
आज सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और टाटा स्टील के साथ केवल एनटीपीसी का शेयर ही गिरावट के लाल निशान में है। बाकी 28 शेयर हरे निशान में हैं। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है। यहां भी एनटीपीसी, टाटा स्टील और यूपीएल ही गिरावट में हैं और बाकी शेयर ऊपर है।

Related posts

कोरोना के चलते साल के अंत तक करोड़ो लोग होंगे भूखमरी का शिकार,विश्व खाद्य प्रमुख ने दी चेतावनी

Mamta Gautam

एशिया कप: रविंद्र जडेजा चुने गए मैन ऑफ द मैच, 29 रन देकर लिया 4 विकेट

mahesh yadav

पाक का जासूस निकला पूर्व जवान, एटीएस ने घर से उठाया

Aman Sharma