featured धर्म

Chhath Puja 2022: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ खत्म हुआ छठ महापर्व

Chhath Puja Chhath Puja 2022: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ खत्म हुआ छठ महापर्व

Chhath Puja 2022: 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ आस्था का छठ महापर्व आज चौथे दिन उगते सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया। छठ व्रत के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत को तोड़ने का विधान है।

ये भी पढ़ें :-

सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन तप और उपवास के माध्यम से प्रत्येक साधक अपने परिवार और विशेषकर अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित देश के सभी हिस्सों में मनाया जाने वाला छठ पर्व छठ मैया और दृश्य देवता भगवान भास्कर की विशेष पूजा के लिए किया जाता है।

छठ माता की पूजा-अर्चना की खुशहाली की कामना की | Wished for the happiness of  worship of Chhath Mata - Dainik Bhaskar

छठ पूजा का आध्यात्मिक महत्व
भले ही दुनिया कहती है कि जो उदय हुआ है, उसका डूबना तय है, लेकिन लोक आस्था के छठपर्व में पहले डूबते और बाद में दूसरे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का यही संदेश है कि जो डूबा है, उसका उदय होना भी निश्चित है।

Chhath Puja 2022 Day 4: छठ के चौथे दिन कब दिया जाएगा उगते सूर्य को अर्घ्य?  जानें महत्व और मुहूर्त - chhath puja 2022 day 4 morning arghya muhurat  timing and dos donts tlifdg - AajTak

इसलिए विपरीत परिस्थितियों से घबराने के बजाय धैर्यपूर्वक अपना कर्म करते हुए अपने अच्छे दिनों के आने का इंतजार करें। निश्चित ही भगवान भास्कर की कृपा से सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वरदान मिलेगा।

Chhath Puja 2020: Sun First Arghya Timings, Puja Vidhi, Shubh Muhurat,  Significance And Recipe - Chhath Puja 2020: आज छठ पर्व का तीसरा दिन, जानें  संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त, महत्व और रेसिपी

छठ पूजा का धार्मिक महत्व
भगवान भास्कर की महिमा तमाम पुराणों में बताई गई है। भगवान सूर्य एक ऐसे देवता हैं, जिनकी साधना भगवान राम और श्रीकृष्ण के पुत्र सांब तक ने की थी। सनातन परंपरा से जुड़े धार्मिक ग्रंथों में उगते हुए सूर्य देव की पूजा को अत्यंत ही शुभ और शीघ्र ही फलदायी बताया गया है, लेकिन छठ महापर्व पर की जाने वाली सूर्यदेव की पूजा एवं अर्घ्य का विशेष महत्व बताया गया है।

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व संपन्न, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं  की भीड़ - chhath puja in delhi ncr crowd of millions of people gathered on  ghats - AajTak

मान्यता है कि छठ व्रत की पूजा से साधक के जीवन से जुड़े सभी कष्ट पलक झपकते दूर हो जाते हैं और उसे मनचाहा वरदान प्राप्त होता है।

Related posts

वसुंधरा सरकार ने बांटी भगवा साइकिलें, कांग्रेस ने जताई नाराजगी

Ankit Tripathi

जल्लीकट्टू प्रदर्शनः प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

kumari ashu

हैदराबाद टी-20 : भारत-वेस्टइंडीज पहला मैच आज राजीव गांधी स्टेडियम में

Trinath Mishra