दुनिया

भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम ने फ्रेंच नेशनल रेलवेज, एएफडी के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया

railway भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम ने फ्रेंच नेशनल रेलवेज, एएफडी के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) ने कल 10 जून, 2019 को फ्रेंच नेशनल रेलवेज (एसएनसीएफ) और फ्रांस की एजेंसी-एएफडी के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया। इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी और फ्रांस सरकार के यूरोप और विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री जीन बापटिस्ट लेमोयिन, भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडर जिगलर और दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस समझौते के तहत, फ्रांस की एजेंसी एएफडी ने भारत में रेलवे स्टेशन विकास में सहायता के लिए आईआरएसडीसी के लिए तकनीकी साझेदार के रूप में फ्रेंच नेशनल रेलवेज (एसएनसीएफ)-हब्स और कनेक्शंस के माध्यम से अधिकतम 7,00,000 यूरो का अनुदान प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की है। इससे आईआरएसडीसी अथवा भारतीय रेल पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।
इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी ने कहा, ‘रेलवे के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच एक मजबूत और पुरानी साझेदारी है। फ्रेंच रेलवेज (एसएनसीएफ) पिछले समय में दिल्ली-चंडीगढ़ रेलखंड के लिए गति बढ़ाने पर आधारित अध्ययन के संचालन में और लुधियाना एवं अम्बाला स्टेशनों के विकास में भारतीय रेल के साथ जुड़ा रहा है। मैं मानता हूं कि भारत-फ्रांस के बीच सहयोग को और अधिक मजबूत करने में यह प्रयास काफी कारगर साबित होगा और भारतीय रेल को अपने स्टेशनों को विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप तैयार करने में मदद मिलेगी।’

Related posts

रूस ने ईरान से किया सीरिया में हमला, पहली बार ईरानी हवाईअड्डे का इस्तेमाल

bharatkhabar

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहुंची भारत, क्रिकेट टेस्ट मैच में करेंगी शिरकत

Trinath Mishra

कोरोना के कहर के बीच पाकिस्तान ने हिन्दुओं को दी मंदिरों मे पूजा करने की अनुमति..

Mamta Gautam