Breaking News featured देश

EC: 17 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव

mu 1 EC: 17 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अभी तक काफी अटकलें चल रही थी लेकिन इसी बीच बुधवार को शाम 5 बजे चुनाव आयोग से नसीम जैदी ने प्रेस कान्फ्रेंस करके बताया कि राष्ट्रपति चुनाव कब होगा नामांकन की आखिरी तारीख क्या हैं। इतना ही नही उन्होने ये भी बताया कि वोटो की गिनती कब होगी।

आपकों बता दें की अगले महीने की 24 तारीख को प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो रहा हैं।

बीजेपी को अपनी पंसंद का राष्ट्रपति बनाने के लिए 5.49 लाख कीमत के बराबर वोट की जरुरत हैं एनडीए के पास राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित इलेक्टोरल क्रालेज में तकरीबन 48.64 फीसदी वोट हैं बीजेपी 5 लाख 32 हजार 19 मगर इनमें से करीब 20 हजार के वोट एनडीए की सहयोगी पार्टियों के हैं।

विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेंस समेत वांमपंथी दल समेत तृणमूल जैसी पार्टी हैं विपरीत राज्य या केन्द्र में राजनीतिक समीकरणों के आधार पर कांग्रेंस की अगुआई वाले विपक्ष के साथ जा सकने वाली 23 पार्टियों का वोट प्रतिशत 35.47 फीसदी के लगभग हैं।

राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार

NDA

थावरचंद गहलोत
द्रौपदी मुर्मू
मंत्री वेंकैया नायडू
मोहन भागवत
हुकुमदेव नारायण यादव
सुमित्रा महाजन

UPA

शरद पवार
गोपाल कृष्ण गांधी
शरद यादव

  • 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव
  • 20 जूलाई 2017 को होगी मतगणना
  • नामांकन की आखिरी तारीख 14 जून
  • यूपी में एक विधायक का मूल्य 208 हैं
  • बीजेपी को 5.49 लाख वोट की जरुरत
  • संविधान के 54 में इसका जिक्र
  • 14 वें राष्ट्रपति का होना हैं एलान
  • केन्द्र शासित प्रदेशों के सदस्य लेते हैं हिस्सा
  • चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस
  • राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव के तारीखों का एलान
  • अगले महीने खत्म होगा प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल
  • प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जूलाई तक
  • इलेक्ट्रोल कॅालेज से होता हैं राष्ट्रपति का चुनाव

Related posts

लालू यादव के किरदार में नजर आएंगे सोहम शाह, बेवसीरीज ‘महारानी’ होगी लालू यादव की जिंदगी पर आधारित

Aman Sharma

गुजरात चुनावः रैली में थाली-बेलन लेकर पहुंची महिलाएं, मंच से लौटे मंत्री

Vijay Shrer

रामजस विवाद : एबीवीपी के खिलाफ वामपंथी छात्र गुट ने किया प्रदर्शन

shipra saxena