featured Breaking News देश राज्य

गुजरात चुनावः रैली में थाली-बेलन लेकर पहुंची महिलाएं, मंच से लौटे मंत्री

thali गुजरात चुनावः रैली में थाली-बेलन लेकर पहुंची महिलाएं, मंच से लौटे मंत्री

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में पहले चरण के मतदान खत्म हो गए और दूसरे चरण के लिए प्रचार चल रहा है। जमकर बयानबाजी और पोस्टर वार के बीच नेताओं को जनता का विरोध भी सहना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला जब मेहसाणा में रैली करने पहुंचे तो 5 मिनट में ही मंच से उतर कर लौटना पड़ा।

 

thali गुजरात चुनावः रैली में थाली-बेलन लेकर पहुंची महिलाएं, मंच से लौटे मंत्री

विसनगर में रैली के के दौरान पाटीदार हंगामा कर रहे थें वहीं रुपाला स्टेज पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, तभी वहां 200 से ज्यादा महिलाएं आ गईं। महिलाएं अकेली नहीं आईं थीं उनके साथ था थाली-बेलन। वहां पर वो मंत्री का विरोध करने आई थीं। हंगामा बढ़ा तो मंत्री जी कार्यक्रम छोड़कर जाना ही सही समझा।

आज गुजरात में कईं रैलियां हैं, पीएम मोदी, कांग्रेस राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई हस्तियां रैली करेंगी। दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। गौरतलब है कि पहले चरण के लिए 68 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दोनों दलों के नेताओं में बैचेनी है। कांग्रेस अपनी जीत को पक्की बता रही है वहीं बीजेपी को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है।

Related posts

DPS मथुरा में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने मॉडल प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा को किया साबित

Rahul

उत्तर प्रदेश में पूरी तरह चरमरा गयीं स्वास्थ्य सेवाएं: कांग्रेस

Rani Naqvi

राहुल गांधी का सरकार पर तंज, कहा झूठ-फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय सरकार के पास

pratiyush chaubey