featured खेल

Virat Record: स्मिथ, रूट और विलियमसन तीनों को ODI में मात दे रहे भारतीय कप्तान, जानिए दिलचस्प आंकड़े

Virat Record: स्मिथ, रूट और विलियमसन तीनों को ODI में मात दे रहे भारतीय कप्तान, जानिए दिलचस्प आंकड़े

लखनऊ: भारतीय कप्तान विराट कोहली को रन मशीन ऐसे ही नहीं कहा जाता। उन्होंने क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। विश्व के अन्य दिग्गज खिलाड़ियों पर नजर डालें तो विराट कोहली उनसे कहीं आगे दिखाई देते हैं। एकदिवसीय मुकाबलों के कुछ आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं।

इन तीन दिग्गजों से बहुत आगे विराट कोहली

मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम में सबसे दमदार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। लेकिन एक दिवसीय प्रारूप के आंकड़े विराट कोहली की बादशाहत बता रहे हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर 428 मुकाबलों में 40 शतक बनाए हैं। जिसमें केन विलियमसन ने 151 एकदिवसीय मैच खेल कर 13 शतक, जो रूट ने 149 एकदिवसीय मैच खेल कर 16 शतक बनाये है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने 128 एकदिवसीय मुकाबले खेलकर 11 शतक अपने नाम किए हैं। इन तीनों का साझा आंकड़ा मिलाकर 40 शतक होता है। जबकि विराट कोहली इस सूची में इनसे काफी आगे हैं।

मात्र 254 मुकाबलों में 43 शतक

विराट कोहली ने सिर्फ 254 एकदिवसीय मुकाबले खेल कर 43 शानदार शतक अपने नाम किए हैं। उनके एक दिवसीय आंकड़े काफी शानदार हैं। विराट ने 12169 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत लगभग 60 का है। इसमें 62 अर्धशतक भी शामिल हैं। यह आंकड़े इतने बेहतरीन है लेकिन आपको यह जानकर और आश्चर्य होगा कि पिछले 1 साल से विराट कोहली ने कोई भी शतक नहीं लगाया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसमें इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच धमाकेदार चैंपियनशिप इसी महीने खेली जाएगी।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 63 हजार के पार

Rahul

जम्मू : ट्रक में छिपकर आ रहे 3 आतंकवादियों को किया ढेर, गोला- बारूद लेकर जा रहे थे कश्मीर

Rahul

CBI Raid: सीबीआई ने 20 राज्यों में 56 जगहों पर की छापेमारी, चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी है मामला

Rahul