featured Uncategorized यूपी

बेटे अखिलेश ने किया था विरोध, पिता मुलायम सिंह ने लगवाई वैक्‍सीन की पहली डोज

बेटे अखिलेश ने किया था विरोध, पिता मुलायम सिंह ने लगवाई वैक्‍सीन की पहली डोज

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोविड टीके की पहली डोज ले ली है। 81 वर्षीय मुलायम सिंह ने आज मेदांता अस्‍पताल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

ट्विटर पर शेयर की जानकारी

दिलचस्प बात यह है कि सपा सरंक्षक के बेटे अखिलेश यादव निरंतर वैक्सीन का विरोध करते रहे थे। हालांकि, मुलायम सिंह यादव ने आज वैक्‍सीन की पहली डोज ले ली है और इसकी जानकारी उन्‍होंने ट्विटर के जरिए शेयर की।

अपर्णा यादव ने भी लगवाई थी वैक्‍सीन

इससे पहले बीते माह उनकी बहू अपर्णा यादव ने भी राजधानी के लोकबंधु अस्‍पताल में वैक्सीन लगवाई थी। उन्होंने वैज्ञानिकों, रिसर्चर्स और डॉक्टर्स की तारीफ करते हुए सभी लोगों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील भी की थी।

अखिलेश यादव ने किया था विरोध

दरअसल, सपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले कोविड वैक्सीन का विरोध किया था। उन्‍होंने भाजपा की वैक्सीन करार देते हुए इसे नहीं लगवाने की बात कही थी। हालांकि, कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव के दौरान उनके सुर बदल गए और वह सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवाने की मांग सरकार से करने लगे थे।

Related posts

बिहार के सीएम नितीश कुमार और 15 लोगो के खिलाफ केस दर्ज, पंचायत चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी

Aman Sharma

प्लास्टिक की कुर्सी व स्टूल पर बैठते हैं केशव, पिछड़ों का बीजेपी में इतना ही है सम्मान: राजभर

sushil kumar

भानु गुट का आरोप, अपने मुकदमों को हटवाने के लिए बैठे हैं टिकैत, मुकदमे हटते ही घर चले जाएंगे

Aman Sharma