featured देश

राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, कहा पेट्रोल पंप पर दिखेगा सरकार का महंगाई में विकास

Rahul Gandhi 3 राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, कहा पेट्रोल पंप पर दिखेगा सरकार का महंगाई में विकास

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। थमती रफ्तार के बीच कई राज्यों में आज से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने अपने यहां नियमों में ढील दी है। इन सबके बीच रोज बढ़ते तेल के दामों को लेकर लोग परेशान हैं। तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल ने ट्वीट कर कसा तंज

तेल के बढ़ते दामों को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए, ट्वीट कर लिखा कि कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा। टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं।

कल ब्लू टिक को लेकर साधा था निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल ब्लू टिक को लेकर चल रहे विवाद के बीच ट्वीट कर लिखा था कि ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है- कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #Priorities का इस्तेमाल किया था।

लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम

बता दें कि आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोत्तरी हुई है। जानकारी के अनुसार पेट्रोल का दाम 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल का 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है। जिसके बाद अब दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95.31 रुपए और डीजल की कीमत 86.22 रुपए हो गई है।

Related posts

प्रमोशन के लिए एक कार्यक्रम में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, कमला हैरिस को लेकर कहीं ये बड़ी बात

Aman Sharma

लखनऊ: अखिलेश यादव ने कहा, सीएम की भाषा ठीक नहीं, मेरे पिता का अपमान किया…

Shailendra Singh

सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार से किए तीखे सवाल

Pradeep sharma