featured देश

सेना को मिले बैट के पुख्ता सबूत, पाकिस्तान से ही आए थे हमलावर

army सेना को मिले बैट के पुख्ता सबूत, पाकिस्तान से ही आए थे हमलावर

गुरुवार को बैट (पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम) के हमलों का पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है। भारतीय सीमा पर घुसपैठ कर रहे बैट टीम को भारतीय सेना द्वारा मुंह की खानी पड़ी और उसके 2 सदस्य को मौत के घाट उतरा पड़ा। ऐसे में भारतीय सेना को पुख्ता सबूत मिले हैं कि सीमा में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान से ही आए थे। सेना को बैट के हमलावरों से सबूत मिले हैं, इन सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि सीमा पर घुसपैठ करने वाले स्पेशल सर्विस (SSG) ग्रुप के कमांडों थे। भारतीय सेना द्वारा मारे गए हमलावरों से असलाह-बारूद, एके 47 समेत ग्रेनेड और कई सारे हथियारों का जखिरा जब्त किया गया है। हमलावरों के पास से पाकिस्तानी रुपए, पाकिस्तान में निर्मित हुए ड्राइ फ्रूट समेत कई सारी चीजे बरामद हुई है। इस सभी के बिहाफ के साथ कहा जा सकता है कि हमलावर पाकिस्तान से ही आए थे।

army सेना को मिले बैट के पुख्ता सबूत, पाकिस्तान से ही आए थे हमलावर

बता दें कि गुरुवार को बैट टीम ने भारतीय सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश की थी। बैट टीम ने भारतीय सेना की पेट्रोलिंग कर रही टुकड़ी पक अचानक से हमला कर दिया था। मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना ने बैट के 2 हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया था लेकिन इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के लिए बता दें कि बैट में सैनिकों के साथ आतंकी भी शामिल होते हैं। इन्हे खास ट्रेनिंग दी जाती है। और हमले के वक्त सबसे पहले यही टीम आगे आती है। अब पाकिस्तान में तो आतंक की फैक्ट्री है ही तो इसलिए इस टीम में पाकिस्तानी सैनिकों के अलावा आतंकी भी शामिल होते हैं। वही इन्हें खासतौर पर सीमा पर तैनात किया जाता है। ताकि किसी भी आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए बैट का प्रयोग किया जा सके।

जानकारी के अनुसार एलओसी पर इस वक्त बैट टीम की तादात कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। यहां पीओके में सरहद से सटे होने के कारण बैट टीम के कैंपों की संख्या काफी बढ़ी है। बैट टीम अपनी नापाक साजिश करने से पहले सेना की हर गतिविधी पर नजर रखती है। वही गुरुवार बैट के जरिए हुआ हमला इस साल का तीसरा हमला है। लेकिन भारतीय सेना ने अपना साहस दिखाते हुए ना सिर्फ पाकिस्तान के घटिया मनसूबे के ध्वस्त किया बलकि उनके हमलावरों को भी मार गिराया। इस भीषण मुठभेड़ में सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों की हवा टाइट कर दी। आपको बता दें कि बैट टीम सीमा पर सक्रीय रहने वाले आतंकियों की मिलीजुली टीम है। बैट टीम पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स है जिसे बेहद ही खास ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में सीमा पर किसी भी गतिविधी में सबसे पहले यही बैट टीम सामने निकल कर आती है। पुंछ सेक्टर में हुए इस हमले में शहीद जवानों में से एक 34 वर्षीय नायक जाधव है जोकि महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है। जबकि शहीदु हुए दूसरे सिपाही का नाम सावन बाल्कू है जोकि महाराष्ट्र के कोल्हापुर का रहने वाला है।

Related posts

केरल के सभी स्कूलों में लगेगा सेनेटरी नैपकीन, वेंडिग मशीन

Srishti vishwakarma

Akshay Kumar की यह फिल्म दीपावली पर होगी रिलीज

Aditya Gupta

गुजरात हाईकोर्ट ने नरोदा पाटिया मामले के दोषीयों को 10-10 साल की कठोर कारावास की सज़ा सुनाई

Rani Naqvi