दुनिया

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात को लेकर अमेरिका में उत्साह

Untitled 166 पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात को लेकर अमेरिका में उत्साह

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अगले सप्ताह होने वाली मुलाकात से पहले ट्रंप प्रशासन भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर आशान्वित है और उनके दौरे का उत्सुकता से इंतजार कर रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

Untitled 166 पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात को लेकर अमेरिका में उत्साह

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने संवाददाताओं से कहा, “हम अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर आशान्वित हैं। हमारे बीच परस्पर सहयोग के कई क्षेत्र हैं जिनमें आतंकवाद से मुकाबला भी शामिल है। दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध मजबूत हैं इसलिए हम इस दौरे को लेकर उत्सुक हैं।”

विदित हो कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप अगले सोमवार को ह्वाइट हाउस में मिलने वाले हैं। दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। पिछले साल नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बात की थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर बधाई दी थी।

पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन के दौरान पीएम मोदी की बराक ओबामा से रिकार्ड आठ बार मुलाकात हुई थी। पीएम मोदी ने वाशिंगटन का तीन बार दौरा किया था, जबकि साल 2015 में ओबामा की ऐतिहासिक भारत यात्रा हुई थी, जिसमें वह गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे: अफ्रीकी देश

Breaking News

अमेरिका ने दी पाकिस्तान के दोस्त तुर्की को उसकी अर्थव्यवस्था बर्बाद करने की धमकी

Rani Naqvi

चीन में राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का अपमान करने वालों को मिलेगी सजा

Breaking News