featured दुनिया

‘ओबामा के कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंध रही बेहतर उपलब्धि’

Modi obama 'ओबामा के कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंध रही बेहतर उपलब्धि'

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल अब 15 दिन से भी कम का शेष रह गया है, यहां पर आपको बता दें कि राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुर संबंध जग जाहिर हैं, इसी संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति के एक शीर्ष सलाहकार ने कहा है कि ओबामा के कार्यकाल की सबसे सफल कहानियों में भारत और अमेरिका का संबंध सर्वोपरि है, कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के परस्पर लाभ के लिए सहयोग अपने उंचाईयों पर रहा है।

Modi obama 'ओबामा के कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंध रही बेहतर उपलब्धि'

इस संबंध के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक पीटर लावॉय ने कहा है कि भारत और अमेरिका के कार्यकाल के दौरान सबसे सफल कहानियों में भारत पाक संबंध रहा है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी अमेरिका इन संबंधो को बढ़ाने का प्रयास करेगा। जब आप भविष्य की उम्मीदों के बारे में बात करते हैं तो मुझे लगता है कि सभी संकेत साझेदारी में और मजबूती और विस्तार की ओर इशारा करते हैं।

पीटर लावॉय ने कहा है कि भविष्य में भी भारत और अमेरिका के संबंधो को और आगे बढ़ाने के प्रयास से काम किया जाएगा और मुझे उम्मीद है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी कार्यकाल में संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

Related posts

ड्रग्स विवाद पर हेमा मालिनी ने किया जया बच्चन का समर्थन

Samar Khan

वाराणसी और गाजीपुर दौरे पर आज जाएंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में राजभर नहीं लेगें हिस्सा

Ankit Tripathi

गोल्डन मोनोकिनी पहन दीपिका पादुकोण ने ढाया कहर, फिल्म पठान से नया लुक किया रिलीज

Rahul