Breaking News featured देश मनोरंजन

ड्रग्स विवाद पर हेमा मालिनी ने किया जया बच्चन का समर्थन

हेमा मालिनी

नई दिल्ली: बॉलीवुड पर ड्रग को लेकर लग रहे आरोप के बीच अलग अलग लोगो की प्रतिक्रिया आ रही हैं। अब बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने इस पर प्रतिक्रिया दी हैं। हेमा मालिनी ने कहा कि बॉलीवुड का सम्मान हमेशा ऊंचा रहेगा और कोई भी इसे ड्रग्स या नेपोटिज्म का आरोप लगाकर नीचे नहीं गिरा सकता।

हेमा मालिनी ने कहा, ‘मुझे नाम, सम्मान, प्रसिद्धि सभी इसी इंडस्ट्री से मिला है।’ ऐसे आरोप लगना वास्तव में दुखद है। बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के आरोपों को फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश कहा था। जया बच्चन ने बीजेपी सांसद रवि किशन के सोमवार को संसद में दिए बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जिस थाली में कहते हैं, उसी में छेद करते हैं। जया ने कहा था कि “सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है।”

रवि किशन ने संसद में उठाया ड्रग्स का मुद्दा

इससे पहले, सोमवार को बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी हैं। और इसकी जांच और करवाई होनी चाहिए। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद बॉलीवुड के तार ड्रग से जुड़े होने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

जया बच्चन ने रवि किशन पर साधा निशाना

जया बच्चन ने बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि कुछ लोगों की वजह से, पूरी फिल्म इंडस्ट्री की छवि खराब ख़राब हो रही हैं। साथ ही जया बच्चन ने नाम लिए बिना रवि किशन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते है। वही जया बच्चन के बयान पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने उनका समर्थन किया हैं।

Related posts

बढ़ते कोरोना केस से तेज हुई मास्क और सैनिटाइजर की कई गुना डिमांड

Aditya Mishra

इराक: अलग देश की मांग कर रहे कुर्द पड़े ठंड़े, क्षेत्रिय सरकार हटी पीछे

Breaking News

नोटबंदी का लंबे वक्त में दिखेगा- वित्त मंत्री

Pradeep sharma