featured देश यूपी राज्य

वाराणसी और गाजीपुर दौरे पर आज जाएंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में राजभर नहीं लेगें हिस्सा

30 01 2018 omprakash rajbhar वाराणसी और गाजीपुर दौरे पर आज जाएंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में राजभर नहीं लेगें हिस्सा

नई दिल्ली:  तीन राज्यों में हार के बाद बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । और यह मुश्किलें कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल ही बढ़ा रहे हैं। इन दिनों बीजेपी अपने एनडीए के सहयोगी दलों से काफी ज्यादा हैरान है चाहे वह सुभासपा की बात हो या फिर अपना दल की।

30 01 2018 omprakash rajbhar वाराणसी और गाजीपुर दौरे पर आज जाएंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में राजभर नहीं लेगें हिस्सा

गाजीपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी 

पीएम नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने नहीं शामिल होने का ऐलॉन किया है। पार्टी के नहीं शामिल होने की वजह यह है कि कार्यक्रम का जो आमंत्रण पत्र पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर को भेजा गया है, उसमें महाराजा सुहेलदेव का नाम अधूरा है। पार्टी ने कहा कि ऐसा जानबूझकर किया गया है। इसलिए सुभासपा पीएम के कार्यक्रम से दूर ही रहेगी।

अपना दल भी नहीं होगी कार्यक्रम में शामिल

बता दें कि पिछले दिनों भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल ने भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है। अब आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पास अपने सहयोगियों को साधने की चुनौती है।  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी और गाजीपुर के एक दिन के दौरे पर रहेंगे।

मैनपुरीः ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, कहा हमसे बड़ा गुंडा कौन !

मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशियाई केंद्र सहित 180 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 98 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास भी उनके हाथ से होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में राजभर समाज की जनसभा में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करेंगे। इसके अलावा जिले में 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे।

ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं पर कसा तंज कहा- वानर कहने भर से हुआ था रावण का नाश

पीएम मोदी की सभा में आने के लिए पूरे पूर्वांचल में न्योता भेजा गया है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की निकटता के कारण प्रधानमंत्री की गाजीपुर पर विशेष निगाह है। साथ ही जिले को अन्य बड़ी सौगात मिलनी तय है। पूरे पूर्वांचल को देश के रेलवे नेटवर्क से जोड़ना, अंधऊ हवाई अड्डे को विकसित करना, संचार व्यवस्था को समृद्ध बनाना और सड़कों का जाल बिछाना यह सारा विकास रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से किया है।

Related posts

कोरोना महामारी के मद्देनजर यूपी शासन ने नये नोडल अफसर नामित किये

Mamta Gautam

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 21,257 नए मामले, 271 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

सेना प्रमुख की दो टूक, कश्मीर की आजादी चाहने वालों की इच्छा कभी नहीं होगी पूरी

lucknow bureua