featured Breaking News देश

दुश्मन पर हमला करना अमेरिका से सीखे भारत: शिवसेना

Udhav Thakre दुश्मन पर हमला करना अमेरिका से सीखे भारत: शिवसेना

नई दिल्ली। शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि कब तक भारत अमरीका से सिर्फ कर्ज लेना या हवाई जहाज लेना सीखेगा। भारत को अमरीका से सीखना चाहिए कि किस तरह दुश्मन पर हमला करते हैं।

Udhav Thakre

सामना में शिवसेना ने लिखा है कि अमेरिका ने हिम्मत दिखाई और पाक सीमा में घुसकर तालिबान के प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर को मौत की नींद सुला दिया। इसी तरह की हिम्मत उसने 2011 में ओसामा बिन लादेन के खिलाफ दिखाई थी। ऐसे में भारत को अब अमेरिका की इस कार्रवाई से सबक लेना चाहिए।

सामना में लिखा गया कि हमारे पीएम मोदी ओबामा के प्रेम में पड़े हैं और उन्हें वे सार्वजनिक आलिंगन वगैरह देते हैं, लेकिन हमने अमेरिका से क्या सीखा? क्या लिया? तो सिर्फ कर्ज, उधारी या रक्षा दल के लिए हवाई जहाज।

पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हुए शिवसेना ने कहा कि समझदार को शब्दों की मार पर्याप्त होती है, लेकिन पाकिस्तानी आतंकवादियों को बंदूक की भाषा ही समझ आती है। इसलिए अमरीका की तरह कदम उठाए बिना भारत का भविष्य सुरक्ष‍ित नहीं रहेगा।

Related posts

सीएम रावत ने बुलवाई बैठक, रिक्त पदों पर युवाओं को रोजगार उपल्बध कराने के निर्देश

Aman Sharma

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में देश में चौथे नंबर पर पहुंचा मध्य प्रदेश

US Bureau

देशभर में मनाई गई मकर संक्रांति…लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

shipra saxena