featured मध्यप्रदेश

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में देश में चौथे नंबर पर पहुंचा मध्य प्रदेश

कोरोना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में देश में चौथे नंबर पर पहुंचा मध्य प्रदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में देश में चौथे नंबर पर आ गया है। संक्रमित मरीजों की मौतों के मामले में देश में प्रदेश का स्थान तीसरे नंबर पर है। सोमवार तक प्रदेश का स्थान पांचवे स्थान पर था। प्रदेश में कल देररात तक विभिन्न जिलों में 203 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ 2342 पर पहुंच गई है। पहले स्थान पर महाराष्ट्र में 8590, दूसरे गुजरात में 3548, तीसरे दिल्ली में 3108 संक्रमित मरीज हैं। मध्य प्रदेश में 2342 पॉजिटिव मरीजों की संख्या होने के साथ ही अब ये चौथे स्थान पर आ गया है। सोमवार शाम तक 2165 मरीजों की संख्या के साथ पांचवे स्थान पर था। कल तक राजस्थान चौथे स्थान पर था। यहां मरीजों की संख्या 2262 है। 

हालांकि मध्य प्रदेश में जो मरीजों की संख्या 2342 पर पहुंची है इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है।  मध्य प्रदेश में अभी तक सरकार द्वारा 110 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को हुई 7 मौतों को और जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा 117 पर पहुंच जाता है। महाराष्ट्र में अभी तक 369 मौतों के साथ पहले स्थान पर है। गुजरात में 162 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में 117 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 60 मौतें अकेले इंदौर में हुई।

https://www.bharatkhabar.com/mp-cm-shivraj-singh-chauhan-approves-women-making-masks-know-the-price-of-a-mask/

सोमवार को 206 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सोमवार को प्रदेश में सात लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इंदौर और उज्जैन में 3-3 की मौत हुई है। भोपाल में अशोकनगर की एक संक्रमित महिला की मौत हुई है। प्रदेश में सोमवार को ही 206 नए सक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें इंदौर में 165, भोपाल में 21, उज्जैन में 13, शहडोल में 2, जबलपुर में 2 और इटारसी, रायसेन और देवास में 1-1 संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में जो मरीज मिले हैं उनमें एक डॉक्टर और एक पुलिसकर्मी की बेटी शामिल है। अलग-अलग जिलों के कलेक्टर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2342 हो चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 अप्रैल को जारी बुलेटिन में अभी ये सख्या 2165 ही है।

Related posts

उद्योग जगत ने बजट को संतुलित बताया

Rani Naqvi

जापानी मसाज थेरेपी से ऐसे ठीक करें सिर दर्द, तुंरत मिलेगा आराम

mohini kushwaha

अमित शाह का हरियाणा दौरा, फिर सुलग सकती है जाट हिंसा की आग

Breaking News