Breaking News featured उत्तराखंड

सीएम रावत ने बुलवाई बैठक, रिक्त पदों पर युवाओं को रोजगार उपल्बध कराने के निर्देश

c9c621c6 ff36 4269 8742 253ebca7267d सीएम रावत ने बुलवाई बैठक, रिक्त पदों पर युवाओं को रोजगार उपल्बध कराने के निर्देश

दहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर गुरुवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विभागों के मध्य बैठक आयोजित की गयी। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने की प्रकिृया जल्द शुरु की जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में आयोग के अधियाचन भेजना सुनिश्चित करें।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि विभाग अपने अधियाचन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से भेज सकते हैं। इसके लिए इंटीग्रेटेड रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से अधियाचन भेजे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल में जानकारी अपलोड किए जाने के लिए विभागों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन विभागों के अधिकारियों को अभी तक प्रशिक्षण नहीं मिला है। उन्हें जल्द ही प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि शासन व सरकार को रिक्त पदों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मिलती रहे।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे पदों जिनकी कार्यक्षेत्र व योग्यता समान है। उन पदों के लिए एक साथ परीक्षाएं करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग में भी जूनियर इंजीनियर के पदों की भर्ती के लिए अलग से परीक्षा करवायी जाती है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के कनिष्क अभियंता व सहायक अभियंता के पदों की भर्ती के लिए एक साथ परीक्षाओं का आयोजन किया जाए। इससे अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सकेगा।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जिन विभागों के अधियाचन लोक सेवा आयोग द्वारा वापस भेजे गए हैं। उन पदों के अधियाचन भी अगले 15 दिनों में जल्द ही आयोग को भेजे जाएं।
इस अवसर पर लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ चयन आयोग एवं सभी विभागों उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

अस्पताल से बाहर की दवाई लिखने पर डॉक्टर सस्पेंड, जानें पूरा माजरा

bharatkhabar

एंबुलेंस मामले में बाराबंकी पुलिस करेगी मुख्तार से पूछताछ, बांदा जेल जाएगी टीम

Aditya Mishra

भोपाल गैंगरेप के चारों आरोपियों को मिली आजीवन कारवास की सजा

Rani Naqvi