देश featured

एनएसजी में भारत को मिल सकती है एंट्री, पाकिस्तान की राह मुश्किल

NSG india एनएसजी में भारत को मिल सकती है एंट्री, पाकिस्तान की राह मुश्किल

नई दिल्ली। एनएसजी में शामिल होने की भारत की राह अब आसान होती दिख रही है, खबरों के मुताबिक परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) ने नए देशां की सदस्यता को लेकर एक नया मसौदा जारी किया है, इस नए मसौदे में कहा गया है कि भारत एनएसजी में शामिल हा सकता है वहीं पाकिस्तान के लिए रास्ता अब ना के बराबर हो गया है, इस मसौदे में पाकिस्तान को एनएसजी की सदस्यता से बाहर रखने की बात कही गई है।

nsg-india

आपको बता दें कि चीन और पाकिस्तान दोनों देश मिलकर एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर सवाल उठाते रहे हैं, अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान को स्वयं मुंह की खानी पड़ी है। डॉन समाचार पत्र से प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक अमेरिका स्थित हथियारों के नियंत्रण संबंधी संगठन एसीए ने इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले आपको बता दें कि यूएस मीडिया के अनुसार एनएसजी के पूर्व चेयरमैन राफेल मैरियानो ने दो पन्‍नों का एक दस्‍तावेज तैयार किया है। इसमें यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि किस तरह भारत और पाकिस्‍तान जैसे देश जिन्‍होंने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्‍ताक्षर नहीं किया है।

Related posts

राजनाथ सिंह सुनेंगे किसानों की मन की बात, सरकार से बातचीत के लिये तैयार हुए किसान

Hemant Jaiman

मार्च 2022 तक बढ़ाई गई ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’, 80 करोड़ लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त में गेहूं चावल

Saurabh

Arvind Kejriwal Cabinet Expansion: अरविंद केजरीवाल करेंगे कैबिनेट विस्तार, मिलेंगे 2 नए मंत्री

Rahul