featured Breaking News बिज़नेस

विराल वी आचार्य बने  रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर

V achrya विराल वी आचार्य बने  रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर

नई दिल्ली। सरकार ने न्यूयार्क विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर विराल वी़ आचार्य को रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति ने तीन साल के लिए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। आचार्य ऐसे समय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किये गये हैं जब नोटबंदी के बाद नियमों में बार बार बदलाव को लेकर केन्द्रीय बैंक की आलोचना की जा रही है।

v-achrya

न्यूयार्क विश्वविद्यालय के वित्त विभाग में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर वी वी आचार्य वित्तीय क्षेत्र में प्रणालीगत जोखिम क्षेत्र में विश्लेषण और शोध के लिये जाने जाते हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। आईआईटी मुंबई के छात्र रहे आचार्य ने 1995 में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में स्नातक और न्यूयार्क विश्वविद्यालय से 2001 में वित्त में पीएचडी की है। वर्ष 2001 से 2008 तक आचार्य लंदन बिजनेस स्कूल में रहे।

Related posts

BJP-RSS की बैठकों पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- हाथ से सत्‍ता फिसलती देख…

Shailendra Singh

यूपी के उन्नाव जिले में दो लड़कियों की संदिग्घ हालत में मौत ,तीसरी का इलाज जारी

Aman Sharma

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने जितिन प्रसाद पर कसा तंज, कहा बीजेपी की फुल फार्म ‘बर्तन, झाड़ू और पोछा’

Shailendra Singh