featured देश हेल्थ

India Coronavirus: देश में मिले 18,930 नए कोरोना केस, 35 लोगों की मौत

506bvl38 coronavirus testing india India Coronavirus: देश में मिले 18,930 नए कोरोना केस, 35 लोगों की मौत

India Coronavirus: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 930 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, इस दौरान 35 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 376 अंकों की तेजी, निफ्टी 16,000 के ऊपर

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1.19 लाख से अधिक
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में नए मामलों की संख्या के बाद अब एक्टिव मामले 1 लाख 19 हजार 457 हो गए हैं। वहीं, पॉजिटिविट रेट बढ़कर 4.32 हो गया है।

इन राज्यों में देखने मिले अधिक मामले
देश में कोरोना का कुल आंकड़ा देखें तो 4 करोड़ 35 लाख 66 हज़ार 739 मामले दर्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में 4113, महाराष्ट्र में 3142, तमिलनाडु में 2743, बंगाल में 2352 और कर्नाटक में 1127 मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा, रिकवरी के आंकड़े पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में 14 हजार 650 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक 4 करोड़ 29 लाख 21 हजार 977 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।

वैक्सीनेशन की संख्या 198 करोड़ के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वैक्सीन की 1144489 डोज लगाई गई हैं. जिसके बाद अब तक 198 करोड़ 33 लाख 18 हजार 772 डोज लग चुकी है।

Related posts

निगमकर्मी हड़ताल पर, पूर्वी दिल्ली में कूड़े के लगे ढेर

Anuradha Singh

पुलिस की लापरवाही, UP में छेड़खानी ने ली होनहार छात्रा की जान

Mamta Gautam

अनिज विज ने कसा कांग्रेस पर तंज कहा, गजब की युगलबंदी है कांग्रेस और पाकिस्तान में

Ankit Tripathi