Breaking News featured देश

भारत-चीन सीमा विवाद: झड़प के बाद इलाके में तनाव, चीन की चाल पर भारतीय सेना की नजर

WhatsApp Image 2021 01 25 at 1.17.54 PM 2 भारत-चीन सीमा विवाद: झड़प के बाद इलाके में तनाव, चीन की चाल पर भारतीय सेना की नजर

लद्दाख। लद्दाख में एलएसी पर तनाव के बीच भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले सिक्किम के ना कूला में चीनी सेना ने बाॅर्डर की यथस्थिति को बदलने की कोशिश की थी इस दौरान कुछ चीनी सैनिक भारतीय छेत्र मंे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान मौके पर मौजूद भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को वहीं राके दिया और इस दौरान की भारतीय जवानों की चीनी सैनिकों से भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आई हैं। फिलहाल हालात काबू में बताए जा रहे हैं। इस पूरी झड़प में हथियारों का इस्‍तेमाल नहीं हुआ है। उत्तरी सिक्किम के मुगुथांग दर्रे से आगे नाकू ला सेक्टर है। करीब 19,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस क्षेत्र को चीन विवादित मानता है।

 

 

सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा चीन-

पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव को लेकर दोनों देशों के बीच रविवार को कोर कमांडर लेवल की नौवें दौर की बातचीत हुई थी। 15 घंटे तक चली बातचीत में भारत ने इस बात पर जोर दिया है कि टकराव वाले क्षेत्रों में डिसइंगेजमेंट और डी-एस्केलेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चीन के ऊपर है। हालांकि बातचीत से अबतक कोई हल नहीं निकल सका है। दोनों ही तरफ से भारी संख्‍या में सैनिक LAC पर तैनात हैं। एक ताजा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन बातचीत में बनी सहमति के बावजूद, लद्दाख में अपने सैनिकों की संख्‍या बढ़ा रहा है।

 

डोकलाम में भी लंबा चला था विवाद-

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले साल अप्रैल-मई के बाद से ही गतिरोध बरकरार है। सिक्किम सेक्‍टर की बात करें तो यहां 2017 में डोकलाम ट्राई जंक्‍शन पर 73 दिन तक तनाव की स्थिति रह चुकी है। उस वक्‍त भी तनाव इतना बढ़ा था कि युद्ध के आसार जताए जाने लगे थे। इसके बाद 2020 में नाकू ला दर्रे के पास तीखी झड़प हुई। उससे पहले लद्दाख में 5 मई 2020 को पैंगोंग झील के उत्‍तरी किनारे पर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ चुके थे।

 

 

सीमा पर सतर्क है भारत-

सिक्किम के नाकू ला में चीनी सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश उस समय की गई है जब चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख से अपने 10 हजार जवानों को हटाया है। सरकार के सूत्रों के अनुसार, चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख के अलावा सिक्किम सहित कई स्थानों से अपनी तैनाती को कम किया है लेकिन भारतीय जवान अब भी डटे हैं। वे चीन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए मुस्तैद हैं।

 

Related posts

केसरीनाथ ने दी राजनाथ को 24 परगना हिंसा की जानकारी

Rani Naqvi

आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश: जनरल रावत समेत हेलीकॉप्टर हादसे में किन जवानों ने गंवाई जान

Neetu Rajbhar

रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह के घर को पुलिस ने घेरा, 4 घंटे से की जा रही है पूछताछ

Shailendra Singh