featured देश

आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश: जनरल रावत समेत हेलीकॉप्टर हादसे में किन जवानों ने गंवाई जान

बिपिन रावत आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश: जनरल रावत समेत हेलीकॉप्टर हादसे में किन जवानों ने गंवाई जान

भारत के लिए कल का दिन बेहद दुखद रहा। भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से मौत हो गई। यह हादसा कल यानी बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ। वही भारतीय वायुसेना एवं अन्य अधिकारियों का कहना है कि 2019 में भारत के पहले रक्षा अध्यक्ष नियुक्त हुए जनरल बिपिन रावत और उनकी दल को ले जा रहा MI-17 हेलिकॉप्टर संभवतः धुंध एवं मौसम परिस्थितियों के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। 

वायु सेना के अधिकारी ने बताया है कि इस घटना में डीएसएससी के डायरेक्टर स्टाफ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एससी घायल है। फिलहाल सैन्य अस्पताल में भर्ती है। इनका उपचार वेलिंगटन में चल रहा है।

हेलीकॉप्टर में मौजूद थे ये जवान

हेलिकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, एनके जितेंद्र कुमार, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, जेडब्ल्यूओ दास, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे। 

हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों की सूची

  1. सीडीएस बिपिन रावत
  2. मधुलिका रावत
  3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
  4. लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
  5. एनके गुरसेवक सिंह
  6. विंग कमांडर पीएस चौहान
  7. एनके जितेंद्र कुमार, 
  8. जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, 
  9. जेडब्ल्यूओ दास, 
  10. स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, 
  11. एल/नायक विवेक कुमार, 
  12. एल/नायक बी साई तेजा और 
  13. हवलदार सतपाल

ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश: जनरल रावत समेत हेलीकॉप्टर हादसे में किन जवानों ने गंवाई जान

ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर: तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए ब्रिगेडियर एल एस ने 2018 से 19 तक किन्नौर जिले में पहू में 136 स्वतंत्र ब्रिगेडियर में बतौर ब्रिगेडियर अपनी सेवा दी है। यह अपने कार्यकाल में मिलनसार होने के कारण स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रह चुके हैं। उनके आकस्मिक निधन से पूरा किन्नौर जिला शोक की लहर में डूबा हुआ है।

कर्नल हरजिंदर सिंह आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश: जनरल रावत समेत हेलीकॉप्टर हादसे में किन जवानों ने गंवाई जान

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह

 

Related posts

एक महीने के लिए TV डिबेट पर नहीं जाएंगे कांग्रेस प्रवक्ता, जानें वजह

bharatkhabar

डीएपी खाद की सब्सिडी में हुई बढ़ोतरी, सीएम योगी ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद

Aditya Mishra

अब यूपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट की जांच होगी तेज, सीएम के निर्देश पर इतने ऑक्सीजन प्लांट की हुई शुरूआत

Shailendra Singh