दुनिया देश

भारत आतंकी हमले झेलने वाला तीसरा बड़ा देश: रिपोर्ट

hamle भारत आतंकी हमले झेलने वाला तीसरा बड़ा देश: रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारत आतंकी हमले झेलने वाला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है। जबकि आतंकवादी हमले झेलने के मामले में पड़ोसी देश पाकिस्तान का नंबर चौथे स्थान पर आता है। जबिक इराक और अफगानिस्तान पहले और दूसरे स्थान पर हैं। यह रिपोर्ट अमेरिकी विदेश मंत्रालय के लिए काम करने वाली संस्था एनसीएसटीआरटी ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में आतंकी हमलों का सामना करने वाले शीर्ष देशों की सूची में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जो डेटा पेश किए हैं उसके मुताबिक आतंकी हमलों में मरने और घायल होने वालों की संख्या पाकिस्तान से ज्यादा भारत में है।

india, terror, target, iraq, afghanistan, report, pakistan
india terror target

बता दें कि आंकड़ों के अनुसार, 2016 में दुनिया के अलग-अलग कोनों में 11,072 आतंकी हमले हुए। इसमें से 927 यानी कुल के 16 प्रतिशत को भारत ने झेला। यह आंकड़ा 2015 में 798 था। इन हमलों में मरने वालों की संख्या 17 प्रतिशत बढ़ गई। 2015 में यह 289 थी, जो 2016 में 337 हो गई। 2015 में हुए हमलों में 500 घायल हुए, वहीं 2016 में आंकड़ा 636 छू गया। वहीं पाकिस्तान में आतंकी हमलों की संख्या घट गई है। 2015 में वहां 1,010 जबकि 2016 में 734 हमले हुए। यानि 27 फीसदी की कर्मी दर्ज की गई। 2016 में भारत से ज्यादा सिर्फ इराक (2,965) और अफगानिस्तान (1,340) में आतंकी हमले हुए हैं।

Related posts

इराक ने हवाई हमले में दो इस्लामिक स्टेट के आतंकी मार गिराए

bharatkhabar

इमरान ने संविधान का घोंट दिया गला !, PAKISTAN में पिक्चर अभी बाकी है, क्या स्पीकर के फैसले को अभी भी पलटा जा सकता है?

Rahul

श्रेया के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, शाबाश श्रेया!

mohini kushwaha