Breaking News featured उत्तराखंड पर्यटन

सूबे में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता है: सतपाल महाराज

uttarakhand tourism सूबे में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता है: सतपाल महाराज

देहरादून। सूबे में इन दिनों पर्यटन के मानचित्र को वृहद रूप देने और पर्यटन में नए आयामों को जोड़ने की कवायद में सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पूरी तरह से लगे हुए हैं। इस परियोजना को विकसित करने के लिए पर्यटन सचिव मीनाक्षी सुंदरम की ड्राफ्टिंग के चलते पर्यटन मंत्री हर उस जगह को पर्यटन के साथ विकास के धागे में पिरोने के काम के लिए दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पाबौ एन एकेश्वर विकासखंड़ो के अनेक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया है।

uttarakhand tourism सूबे में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता है: सतपाल महाराज

उत्तराखंड का पर्यटन विभाग ग्रामीण इलाकों में उनके कल्चर और रहन-सहन के साथ खानपान को पर्यटन में जोड़ कर उत्तराखंड की प्राकृतिक ग्रामीण पृष्टभूमि को विश्व के पर्यटन के व्यापक मानचित्र पर लाने पर लगा है। इन इलाकों में दौरे के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों की समस्याएं सुनी इसके साथ ही अधिकारियों के समस्याओं का जल्द ही निवारण करने के लिए कहा साथ ही लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा में विकास का एक नहीं 3 इंजन लगा है। ये हमारा गृहक्षेत्र है यहां पर शिक्षा, पेयजल, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाओं को उच्च स्तर पर पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। हमारा उद्देश्य है कि आने वाले 5 सालों मे ये विधान सभा क्षेत्र सूबे की आदर्श विधान सभा के तौर पर दर्ज हो। इसके साथ ही यहां मौजूद पर्यटन की अपार संभावनाओं को भी हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। सूबे में ऐसे इलाकों के लिए हमने ग्रामीण पर्यटन का प्रोजेक्ट तैयार किया है। जल्द ही इसे हम पर्यटन के मानचित्र पर भी लेकर आयेंगे। जिससे यहां पर अपार रोजगार के सुलभ अवसर मिलेंगे।

Related posts

दिल्ली में दोहरी अलवर की कहानी, भैंसों को ले जा रहे युवकों से मारपीट

shipra saxena

मैदानों में बारिश तो पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Rahul

बुलंदशहर हिंसाः 4 आरोपी हुए कोर्ट में हाजिर, 1 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

mahesh yadav