featured देश

दिल्ली में दोहरी अलवर की कहानी, भैंसों को ले जा रहे युवकों से मारपीट

Bhas दिल्ली में दोहरी अलवर की कहानी, भैंसों को ले जा रहे युवकों से मारपीट

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से गौरक्षा के नाम पर लोगों से मारपीट के कई मामले सामने आए है। वहीं अब राजधानी दिल्ली से कालकाजी के पास भैंसो को गाजीपुर ले जा रहे तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा गया। कहा जा रहा है ये लोग जिस मिनी ट्रक में भैंसों को ठूंसकर जिस तरह से लिए जा रहे थे उन सभी की हालत काफी खराब थी।

Bhas 1 दिल्ली में दोहरी अलवर की कहानी, भैंसों को ले जा रहे युवकों से मारपीट

फिलहाल पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ पशुओं के साथ असंवेदनशील बर्ताव करने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं इन तीनों के नाम रिजवान, आशु और कामिल बताए जा रहे है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि ये घटना शनिवार (22-4-17) देर रात करीबन 11:30 की है। जब वहां पर पहुंचे तो देखा की तीन युवको को बुरी तरह से पीटा गया है। फिलहाल मिनी ट्रक को जानवरों सहित कब्जे में ले लिया गया है और तीनों का इलाज एम्म में किया जा रहा है।

एनजीओं ने मारपीट से झाड़ा पल्ला:-

इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि पीपल्स फॉर एनिमल नामक एनजीओ ने इस घटना के बारे में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि उन्होंने किसी भी तरह की मारपीट से इंकार कर दिया है और मेनका गांधी ने कहा है कि इन वॉलियंटर्स का पीएफए से कोई भी कनेक्शन नहीं है।

Bhas दिल्ली में दोहरी अलवर की कहानी, भैंसों को ले जा रहे युवकों से मारपीट

एनजीओं का कहना है कि उन्होंने इस बारे में पुलिस को खबर दे दी थी लेकिन पुलिस ने वहां पहुंचने में काफी देर कर दी। ट्रक में भैंसो को इस तरह से ठूंसा गया था कि कुछ की मौत भी हो चुकी थी। उनकी ये हालत देखकर ही लोगों का गुस्सा चरम पे था और उन्होंने ड्राइवर सहित तीन लोगों की पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है कि इस मामले का गौरक्षक दल से कोई भी वास्ता नहीं है और दोनों ही पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

बता दें कि बीतो दिनों गौरक्षा के नाम पर कई लोगों सो मारपीट के मामले सामने आए है। बीते 3 अप्रैल को करीबन 15 लोगों ने गो-तस्करी का आरोप लगाते हुए तीन लोगों को पकड़ा था और जमकर पिटाई की थी। जिसमें पहलू खां नाम के शख्स की अस्पताल जे जाते हुए मौत हो गई थी। वहीं एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया था कि सभी पीड़ित जैसिंगपुर गांव के रहने वाले है। इस गांव में सभी लोग किसानी करते है जबकि 10 किसान डेयरी का धंधा करते हैं जिनमें से मारा जाने वाला पहूल खान भी एक था, जिसे गलती से गो-तस्कर समझ कर मार दिया।

Shipra दिल्ली में दोहरी अलवर की कहानी, भैंसों को ले जा रहे युवकों से मारपीट (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

24 अक्टूबर 2021 का पंचांग : करवा चौथ का व्रत आज, जानें रविवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

हिमाचल प्रदेश: शिमला में बादल फटने से 5 लोगों की मौत

bharatkhabar

नाबालिग से पति करता था दुराचार, पत्नी करती थी मदद, अदालत ने सुना दी उम्रकैद

bharatkhabar