featured यूपी

‘खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा चार आना’, खबर पढ़कर आप भी हो जायेंगे हैरान

‘खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा चार आना’, खबर पढ़कर आपको भी हो जायेंगे हैरान

मिर्जापुरः दोस्त ने टारगेज पूरा करने के लिए बैंक में दोस्त का खाता खोल दिया और उस खाते से करोड़ों का लेनदेन किया। वहीं, मिर्जापुर की रहने वाले युवक जय प्रकाश को इस बात की जानकारी तब हुई जब उसके पास इनकम टैक्स विभाग की ओर से 11 करोड़ 40 लाख रुपए भरने का रिटर्न नोटिस आया।

मिली जानकारी के मुताबिक जय प्रकश कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलियागंज में रहता है। प्रयागराज स्थित एक निजी बैंक में जय प्रकाश केशरी का एक दोस्त काम करता है। जय प्रकाश ने बताया कि दोस्त ने टारगेट पूरा करने के लिए हमारा खाता खोला था और ये भी कहा था कि एक महीने में बंद कर देंगे। इसी शर्त पर मैने अपने दोस्त की मदद की थी।

जयप्रकाश ने बताया कि उसके पास 17 मई को उन्हें इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस आया। नोटिस में उसे 11 करोड़ रुपए का रिटर्न दाखिल करने को कहा गया। पहले तो जयप्रकाश को कुछ समझ नहीं आया फिर उसने एक सीए से बात की तो उसने पूरा मामला समझाया और बताया कि आपके नाम से खोले गए खाते से करोड़ों का टर्नओवर हुआ है। ये उसी का नोटिस है।

जयप्रकाश ने जब इस पूरे मामले की शिकायत कटरा थाने में कराने गया तो वहां की पुलिस ने प्रयागराज का मामला बताकर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद परेशान जयप्रकाश ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को प्रार्थना पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

Related posts

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किया पंचायत चुनाव में शिक्षकों की मौत का आंकड़ा

Aditya Mishra

मध्यप्रदेश के झाबुआ में टला बड़ा हादसा,राजधानी एक्सप्रेस से टकराया बेकाबू ट्रक

rituraj

दीपिका पादुकोण ने बताई रणबीर के रिसेप्शन में ना आने की वजह

Rani Naqvi