Breaking News featured राज्य

यूएन में पाक की धज्जियां उड़ाने वाली ईनम गंभीर का दिल्ली में हुआ मोबाइल चोरी

59c55f3a7050f.image यूएन में पाक की धज्जियां उड़ाने वाली ईनम गंभीर का दिल्ली में हुआ मोबाइल चोरी

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की पहली सचिव ईनम गंभीर इन दिनों भारत आई हुई है, लेकिन दिल्ली आकर उनका सामना सबसे पहले दिल्ली के लुटेरों से हो गया। दरअसल दिल्ली में दो बाइक सवार लुटेरे ईनम का आईफोन छिन ले गए। न्यूयॉर्क में कार्यरत ईनम छुट्टियों पर रोहिणी सेक्टर-7 स्थिक अपने घर आई थीं। इस दौरान ईनम अपनी मां के साथ खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकली, तभी वहां पर दो लोग बाइक पर पहुंच गए। रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार बदमाश ईनम का फोन छीनकर भाग गए। चोरों द्वारा ईनम का फोन छीनने के मामले पर उनके पिता जगदीश कुमार गंभीर ने कहा कि ईनम के आईफोन में यूएस का रजिस्टर्ड सिम डला हुआ है और उसमें काम से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण कागजात है। 59c55f3a7050f.image यूएन में पाक की धज्जियां उड़ाने वाली ईनम गंभीर का दिल्ली में हुआ मोबाइल चोरी

ईनम ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि अंधेरा होने के कारण वे बाइक का नंबर नोट नहीं कर पाईं। फिलहाल पुलिस ने ईनम की शिकायत पर धारा 356, 379 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए रोहिणी के डिप्टी कमीश्नर रजनीश गुप्ता ने कहा अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि 34 वर्षिय ईनम गंभीर तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने सितंबर में संयुक्ता राष्ट्र संघ में पाकिस्तान की जमकर बखिया उधेड़ी थी। ईनम ने पाकिस्तान का नामकरण करते हुए उसे टेरेरिस्तान बताया था।ईनम ने अपने भाषण में पलटवार करते हुए कहा था कि पाकिस्तान अपने छोटे से इतिहास में आतंक का पर्याय बन चुका है।

उन्होंने कहा था कि जिस जमीन  को पाक बनाना था, वो अब वास्तव में आतंक की जमीन बन चुकी है। पाकिस्‍तान के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए ईनम गंभीर ने संयुक्‍त राष्‍ट्र में सबके सामने पाकिस्तान को टेररिस्तान करार देते हुए कहा था कि पाकिस्‍तान लगातार आतंकियों को पनाह दे रहा है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन में पाकिस्तान के  प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने भारत पर उनके देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में ईनम ने ये कहा था।

 

Related posts

कानपुर: कार के साइलेंसर से आ रही है आवाज तो हो जाए सतर्क, हो रही इस चीज की चोरी

Shailendra Singh

बाबा रामदेव और सीएम राजे मिलकर पीएम मोदी को आखिर क्या दिखाना चाह रहे थे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर

piyush shukla

कांग्रेस -सपा सीटों के मतभेद के बीच प्रियंका ने अखिलेश के पास भेजा दूत

shipra saxena