featured यूपी

कानपुर: कार के साइलेंसर से आ रही है आवाज तो हो जाए सतर्क, हो रही इस चीज की चोरी

कानपुर: कार के साइलेंसर से आ रही है आवाज तो हो जाए सतर्क, हो रही इस चीज की चोरी

कानपुर: चोरी की घटनाएं आम है। लेकिन चोर चोरी के लिए क्या क्या प्रयोग नहीं करते। कानपुर जिले में एक ऐसा चोर गिरोह सक्रीय है जो कार से मिट्टी को चुरा है। यह मिट्टी काफी मंहगी बिकती है।

कार से चोरी हो रही कीमती मिट्टी

श्यामनगर में रहने वाले कार मालिक की एक शिकायत के बाद यह मामला सामने आया। कारों के साइलेंसर के अंदर जमी मिट्टी की परत चोरी की जा रही है। कार मालिक ने यह शिकायत साइलेंसर से तेज आवाज आने पर की थी। जिले के सुजानपुर के केडिए कॉलोनी निवासी संत कुमार ने ऑनलाइन एफआईआर में कहा उन्होने कार छह महीने पहले खरीदी थी।

इंजन से अचानक आने लगी आवाज

कार को वह घर के बाहर ही खड़ी करते थे। कुछ समय के बाद कार के इंजन से तेज आवाज आने लगी। जब कार को मैकेनिक को दिखाया गया तो पता चला साइलेंसर में लगने वाले कैटेलिटिक कन्वर्टर के अंदर जमी मिट्टी धातुयुक्त मिटटी की परत गायब थी। जिसके बाद कार मालिक ने चकेरी थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में 10 से 12 जून के बीच कार से मिट्टी चोरी की बात कही गई है।

कार साइलेंसर की मिट्टी चोरी

कार साइलेंसर में जमी मिट्टी काफी खास होती है। इसमें प्लेटिनम की मात्रा अधिक होती है। यह परत गैसों के उत्सर्जन को रोकती है साथ ही जहरीली गैसों को भी रोकती है।
यह प्लेटिनम ग्रुप ऑफ मेटल्स से बनता है। इसकी वजह से चोर कैटेलिटिक कन्वर्टर को चोरी करते है।

कैटेलिटिक कन्वर्टर

कार के इंजन से निकले वाला धुएं से वातावरण को काफी नुकसान होता है जिसकी वजह से कारों के साइलेंसर में कैटेलिटिक कन्वर्टर को लगाया जाता है। इसकी कीमत लगभग पांच हजार रुपए प्रतिग्राम है

Related posts

40 साल तक लिवइन और 65 की उम्र में शादी, चर्चा में है अमेठी की अनोखी जोड़ी

Shailendra Singh

काशी में नौका विहार करने वालों को फॉलो करना होगा ट्रैफिक प्लान, जानिए क्या होंगे नियम

Aditya Mishra

दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर घंटों का जाम

bharatkhabar