featured यूपी

योगी सरकार में सारा बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त-संजय सिंह

IMG 20220905 202027 योगी सरकार में सारा बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त-संजय सिंह

शिवनंदन सिंह संवाददाता

UP NEWS : राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय गोमती नगर में आप सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कि आज 5 सितंबर है जो कि शिक्षक दिवस के नाम से हम मनाते हैं और दुखद है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की बदहाली और जर्जर अवस्था से सभी अवगत हैं. उन्होंने कहा कि इसी  खराब शैक्षिक व्यवस्था से लोगों को और विशेषकर उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराने के लिए आम आदमी पार्टी ने “सेल्फी विद सरकारी स्कूल” नाम से अभियान शुरू किया है जो लगातार एक हफ्ते तक चलेगा. जिसमें आम आदमी पार्टी प्रतिदिन 50 ऐसे सरकारी स्कूलों की फोटोस और वीडियो जारी कर जनता को अवगत कराएगी कि उत्तर प्रदेश में किस प्रकार लगभग 26000 सरकारी स्कूलों की दशा पूर्ण रूप से अव्यवस्थित हो चुकी है जिससे सरकार को कोई मतलब नहीं।

IMG 20220905 202027 योगी सरकार में सारा बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त-संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ऐसे स्कूलों में जाएं और स्थिति का मूल्यांकन करें और देखें की भाजपा सरकार में शैक्षिक स्तर कितना गिर चुका है और अधिकारियों की लापरवाही अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. आप सांसद संजय सिंह ने कहां की है हमारे बच्चों के भविष्य की बात है जो सरकारी स्कूलों की स्थिति देखते हुए पूर्ण रूप से दुखद और अंधेरे में है. ऐसे सरकारी स्कूलों में बच्चों को 50% किताबें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है जबकि तिमाही परीक्षा सर पर है. उन्होंने कहा कि मिड डे मील के नाम पर कन्नौज में एक बच्चे ने जब शिकायत की तो उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया इसी तरह सोनभद्र में मिड डे मील के नाम पर चावल और नमक बच्चों को दिया जाता है,ऐसे ही देवरिया में बच्चों को नमक रोटी खाने को दिया जाता है. क्या वर्तमान सरकार यह सब नहीं देख रही या देखकर भी कुछ अधिकारियों के माध्यम से भ्रष्टाचार और निजी स्वार्थ को बढ़ावा देने में लगी हुई है.

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज कुछ स्कूलों का ब्यौरा देता हूं जिसके माध्यम से पता चलेगा कि सरकारी स्कूलों की क्या स्थिति है. उन्होंने  विवरण देते हुए बताया कि सोनभद्र का प्राथमिक विद्यालय जसराना विधानसभा, भदोही का प्राथमिक विद्यालय नगवा ग्राम पंचायत भदोही, आगरा का प्राथमिक विद्यालय सौंठ की मंडी, बरेली प्राथमिक विद्यालय ग्राम विक्रमपुर, फर्रुखाबाद प्राथमिक विद्यालय भूपति नगर, सोनभद्र प्राथमिक विद्यालय घोरावल , बदायूं प्राथमिक विद्यालय बदायूं शहर, गाजियाबाद प्राथमिक विद्यालय खेड़ा संगम पार्क जैसे अनेकों जगह से प्राथमिक  विद्यालयों की सूची हम आपके सामने रख रहे हैं जिससे आपको पता होगा कि प्राथमिक विद्यालय किन जर्जर अवस्था का शिकार है जिस पर भाजपा सरकार की कोई सकारात्मक दृष्टि नहीं जा रही है.

आप सांसद संजय सिंह ने नई नियुक्तियों और सदस्यता ग्रहण को लेकर भी प्रेस वार्ता में बात कही कि केजरीवाल सरकार की लोकप्रियता से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी से देश की जनता जुड़ती चली जा रही है और यह सौभाग्य और पार्टी पर जनता का विश्वास दिखाता है.

यूपी बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन पर मनाएगी `सेवा पखवाड़ा`

इसी क्रम में आशित पाठक जो कि शाहजहांपुर से संबंध रखते हैं और सन 2017 में नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुके हैं, आज उन्होंने अपने बहुत से समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी जॉइन की आशित पाठक ने *”भारत स्वाभिमान”* नाम की संस्था जो राजीव दीक्षित जी की है उसमें भी साथ मिलकर काम किया है और भारतीय अर्थव्यवस्था पर और अर्थव्यवस्था को कैसे सकारात्मक रूप में लाया जा सके इस पर उनका अच्छा शोध और विश्लेषण मौजूद है.

आशित पाठक ने पत्रकार बंधुओं से बात करते हुए बताया कि उनके लेख डायलॉग इंडिया जैसे राष्ट्रीय प्रतीक प्रतिष्ठित पत्रिका में छपते रहते हैं . राजीव दीक्षित की मृत्यु के बाद 2014 में राष्ट्र स्वाभिमान ट्रस्ट की स्थापना कर उन्होंने पूरे देश में राजीव दीक्षित जी के कार्य को प्रखरता से आगे बढ़ाया है. 2018 में भाजपा के नीतियों के खिलाफ विरोध स्वरूप शाहजहांपुर नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय अपनी पत्नी जो की वीरांगना वाहिनी की संयोजिका है चुनाव लड़ाया था और मात्र 5 दिन के चुनाव प्रचार से तीसरे स्थान पर रहते हुए भाजपा प्रत्याशी को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आशित पाठक ने बताया कि 2014 जनवरी में उनकी कार्य क्षमता, बुद्धिमता और कर्तव्यनिष्ठा से प्रभावित होकर बाबा रामदेव ने आशित पाठक को एक बड़ी जिम्मेदारी दी थी और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग पीठ हरिद्वार पश्चिम उत्तर प्रदेश का राज्य प्रभारी बनाया था. क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा शाहजहांपुर में स्थापित करवाने के लिए आशित पाठक ने 5000 कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन की लाठियां खाई और शहीद की प्रतिमा लगाने के आरोप में साथी क्रांतिकारियों ने मुकदमे भी झेले और कई साथी जेल गए. इसके बाद आशित पाठक  11 दिन लगातार अनशन पर बैठ कर प्रशासन को नतमस्तक कराया और शहीदों के संबंधित कई मांगे मनवाने को प्रशासन को बात भी किया.

Delhi News: चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग

आशित पाठक ने “जागो भारत जागो एक मुहिम हिंदुस्तान को बदलने की” नाम से एक जागृति अभियान शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में 2007 से 2010 तक चलाया था.  व्यवसायिक दृष्टिकोण से देखें तो सन् 2000 से बहु राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियों में उच्च पदों पर आशित पाठक ने कार्य किया इसके बाद 2010 में अमेरिका की एक कंपनी स्कॉलर में उत्तर भारत के डीजीएम के पद से त्यागपत्र देकर घरेलू व्यवसाय के साथ साथ अपना जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया. आशित पाठक के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष धाता फतेहपुर संजय सिंह शिव आशीष सिंह शैलेंद्र सिंह और राहुल सिंह भी शामिल रहे .

प्रेस वार्ता के दौरान निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल मौजूद रहे।

Related posts

वसीम रिजवी के खिलाफ शिया समुदाय का प्रदर्शन, सीएम को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग

Rani Naqvi

बाराबंकी सड़क हादसाः बिना परमिट के सवारी ढो रही थी बस, 32 बार कट चुका था चालान

Shailendra Singh

सर्जिकल स्ट्राइक: तस्वीरों में देखिए क्या हुआ देश के दुश्मनों का अंजाम

bharatkhabar