featured देश भारत खबर विशेष राज्य

कर्नाटकःबीजेपी विधायक के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड,कहा जब तक जिंदा हूं रामदास को नहीं छोड़ूंगी

20 20 कर्नाटकःबीजेपी विधायक के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड,कहा जब तक जिंदा हूं रामदास को नहीं छोड़ूंगी

कर्नाटक में मैसुरु के कृष्णाराजा विधानसभा से बीजेपी विधायक एसए रामदास के ऑफिस में गुरुवार को एक महिला ने धावा बोलते हुए प्रेम की बेमिशाल कहानी कही। बीजेपी विधायक के घर में पहुंचने वाली महिला ने अपने को एक्स गर्लफ्रेंड बता कर पूरे जीवन रामदास पर कब्जा का दावा ठोंका। गौरतलब है कि विधायक के घर में कथित एक्स गर्लफ्रेंड प्रेमाकुमारी ने जमकर बवाल किया। गौरतलब है कि वह विधायक से मिलने के लिए इस जिद पर अड़ी रही कि विधायक उनके हैं और में उनसे मिलकर ही जाऊंगी।

 

20 20 कर्नाटकःबीजेपी विधायक के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड,कहा जब तक जिंदा हूं रामदास को नहीं छोड़ूंगी

प्रेमा ने तल्ख लहजे कहा ‘जब तक मैं जिंदा हूं, मैं रामदास को नहींछोड़ सकती

विधायक के कर्मचारियों ने महिला को विधायक के ऑफिस में ना होने की बात कही तो प्रमाकुमारी का पारा हाई हो गया। गुस्साई प्रेमा ने ऑफिस में जमकर हंगामा बोला। प्रेमा ने कर्मचारियों पर बदसलूकी करने आरोप लगाया। प्रेमा ने तल्ख लहजे कहा ‘जब तक मैं जिंदा हूं, मैं रामदास को नहीं छोड़ सकती। मैं रामदास से प्यार करती हूं और इसीलिए चुनाव में उसके खिलाफ मैंने उम्मीदवारी वापस ली थी।

 

19 22 कर्नाटकःबीजेपी विधायक के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड,कहा जब तक जिंदा हूं रामदास को नहीं छोड़ूंगी

सुप्रीम कोर्टः वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर होगें रिटायर, कोलेजियम में भी होगा फेरबदल

महिला विधायक को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही

प्रेमा ने कहा मैं लगातार उससे मिलने की कोशिश कर रही हूं। वह मेरा फोन तक नहीं उठा रहा है। ‘विधायक के खास लोगों का कहना है कि महिला विधायक को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। हलाकि उसने दावा किया है कि विधायक ने उससे शादी की है।लेकिन इसका कोई सबूत उनके पास नहीं है।

रामदास कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय सुर्खियों में आए थे

आपको बता दें कि प्रेमा के पास कोई सबूत नहीं है की उनकी शादी विधायक से हुई है।मालूम हो रामदास कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय सुर्खियों में आए थे, विधायक की कथित एक्स गर्लफ्रेंड ने उनके ही खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। बाद में महिला ने चुनाव नहीं लड़ा था। लेकिन वह यह आरोप लगाती रही कि रामदास ने उसे चुनाव ना लड़ने के लिए 2 करोड़ रुपए दिए गए थे।

M 1 कर्नाटकःबीजेपी विधायक के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड,कहा जब तक जिंदा हूं रामदास को नहीं छोड़ूंगी

      महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

1 फरवरी को पेश होगा बजट, चुनावी राज्यों के लिए कोई खास घोषणा नहीं

Rahul srivastava

दिल्ली में कोरोना को लेकर मिली राहत, पिछले 24 घंटे में सामने आए कुल 613 मामले

Rani Naqvi

छात्रों को योगी सरकार का तोहफ़ा, 1 करोड़ युवाओं को देगी टैबलेट

Kalpana Chauhan