Breaking News featured Uncategorized दुनिया वायरल वीडियो

श्रीलंका में तीन सौ से अधिक लोगों की मौत का जिम्मेदार है IS, आत्मघाती था हमला

srilanka easter bumb blast श्रीलंका में तीन सौ से अधिक लोगों की मौत का जिम्मेदार है IS, आत्मघाती था हमला

एजेंसी, कोलंबो। श्रीलंका में भयानक आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। बता दें कि इन हमलों में 321 लोगों की मौत हो गयी और 500 से अधिक लोग घायल हो गये थे। इस अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन ने अपनी प्रचार संवाद समिति ‘अमाक’ के मार्फत एक बयान में कहा कि परसों श्रीलंका में अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन के सदस्यों और ईसाइयों को निशाना बना कर जिन लोगों ने हमला किया, वे इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाके हैं।
रविवार को सात आत्मघाती बम हमलावरों ने तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में कई धमाके किये थे जिनमें 321 लोगों की जान चली गयी थी। देश में यह सबसे भयावह आतंकवादी हमला था। इन हमलों के सिलसिले में एक ड्राइवर समेत 40 संदिग्ध गिरफ्तार किये गये हैं। इसी ड्राइवर की गाड़ी का आत्मघाती बम हमलावरों ने कथित रूप से इस्तेमाल किया था। सरकार के प्रवक्ता रजीत सेनारत्ने ने बताया कि संदेह है कि इन धमाकों की साजिश स्थानीय इस्लामिक चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात ने रची थी। स्वास्थ्य मंत्री सेनारत्ने ने कहा, ‘‘धमाके करने वाले सभी आत्मघाती हमलावी श्रीलंकाई नागरिक बताये जाते हैं।

Related posts

भारत ने विश्‍व कपास दिवस पर 5 अफ्रीकी देशों के लिए प्रौद्योगिकी सहायता कार्यक्रम की घोषणा की

Trinath Mishra

लुधियाना में कांट्रैक्ट कर्मियाें की हड़ताल, 200 बसाें थमे पहिए

Rahul

पीलीभीतः कब्र से बाहर आकर लाश बतायेगी हत्यारे का पता!, बहन ने लगाया भाभी पर हत्या का आरोप

Shailendra Singh