यूपी

सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को वाहन चलाने के लिए किया गया जागरूक

Hamirpur सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को वाहन चलाने के लिए किया गया जागरूक

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक और एआरटीओ ने प्राइवेट वाहनों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित निर्देशो के पोस्टर लगाकर हरी झंडी दिखाकर जागरूक करने का काम किया।
Hamirpur सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को वाहन चलाने के लिए किया गया जागरूक

हमीरपुर परिवहन विभाग ने एसपी ऑफिस के सामने कैम्प लगाकर सड़क सुरक्षा सम्बंधित कार्यक्रम किया जिसमें जिलाधिकारी उदयवीर यादव ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कुछ एतिहात जरूरी हैं जिनका कड़ाई से पालन कराया जायेगा। इसमें बिना हेलमेट के किसी को वाहन चलाने की इजाजत न देना शामिल है। इस मामले में कड़ाई से चेकिंग का अभियान फिर चलाया जायेगा। लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने की आदत को भी खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि कई लोग इसी आदत की वजह से हादसे का शिकार होकर अपनी बलि चढ़ा चुके हैं। यह सिलसिला रोका जाना चाहिए।

यूपी की तमाम छोटी-बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

वहीं, इसी मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बताया की की सड़क सुरक्षा सप्ताह 9 जनवरी से 15 जनवरी तक लगातार मनाया जायेगा। जिसमें लोगों से अपील करते हुए कहा की शराब पीकर वाहन न चलाये,मोबाइल में बाते करते हुए वाहन न चलाये,दो पहिया वाहन में 3 सावरिया न बैठे,प्रेसर हार्न का प्रयोग न करे,नाबालिक बच्चे वाहन न चलाये,हेलमेट का प्रयोग वाहन चलाते समय करे। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते कोई पकड़ा गया तो उसका चालान करा दिया जायेगा।

सन्तोष चक्रवर्ती, संवाददाता

Related posts

व्यापारी से हुए लूटपाट का पुलिस ने किया खुलासा, 6 बदमाश गिरफ्तार

Rahul srivastava

मेरठ में मारपीट की वजह बनी पतंगबाजी, घटना में कई घायल

Aditya Mishra

गंगा-जमुनी तहजीब जीता-जागता उदाहरण है प्रयागराज में स्थित खुसरोबाग, जानिए खासियत

Shailendra Singh