featured Breaking News देश

गुजरात में तेज बारिश का कहर, गांव छोड़कर गए 6235 लोग

gujrat, cm, rain, heavy rain, leave, village people, vijay rupani

नई दिल्ली। हर तरफ बारिश और बाढ़ का कहर जारी है और बाढ़ की चपेट में देश की आधी आबादी है असम बिहार यूपी और राजस्थान के बाद अब गुजरात भी इसकी तबाही झेल रहा है बीते दिनों गुजरात में हो रही तेज वर्षा के कारण कई इलाके डूब गए हैं। इस बाढ़ में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है सरकार ने राहत व बचाव कार्यों के लिए एयरफोर्स और सेना की खास टीम को बुलाया है अब तक 6295 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है 12 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में यहां और भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है और अलर्ट जारी किया गया हैँ।

gujrat, cm, rain, heavy rain, leave, village people, vijay rupani
heavy rain

गुजरात में राज्य के 33 जिलों में तेज वर्षा से लोगों का जीना दुर्लभ हुआ है सेना राहत व बचाव कार्य में जुटी है सुरेन्द्रनगर के चोटिला में सबसे ज्यादा बारिश हुई है यहां 600 मिलीमीटर बारिश हुई है वहीं अहमदाबाद में 86 बारिश गांधीनगर में तेज बारिश हो रही है साबरमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। राजकोट के अमरोली में दो लोगों की मौत हुई है वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल है इस हादसे में कई लोग घायल हुए है सेना ने कई सौ लोगों को बचाया है जिसमें तीन दिन की एक बच्ची भी शआमिल है गांव में फंसे लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला जा रहा है बाढ़ की वजह से 10 स्टेट हाइवे समेत 50 से ज्यादा रास्ते जगह-जगह टूट गए हैं।

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितो को पर्याप्त राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा पीड़ितों को फूड पैकेट और दवा सही समय पर मुहैया कराई जा रही है सेना राहत काम में लगी है।

Related posts

5वें उत्तराखण्ड स्प्रिंग बर्ड फेस्टिवल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

piyush shukla

Earthquake in Meghalaya: मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5

Rahul

HP ने राज्य लोक सेवा आयोजित महिलाओं को प्रतियोगी परीक्षा शुल्क भुगतान की छूट

Trinath Mishra