featured दुनिया

इमरान खान 18 अगस्त को लेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शपथ

imran khan इमरान खान 18 अगस्त को लेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शपथ

नई दिल्ली: पाकिस्तान के अगले संभावित प्रधानमंत्री इमरान खान 18 अगस्त को शपथ लेंगे। मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में निर्वाचन आयोग से लिखित में माफी मांगी और एक हलफनामा दाखिल किया है। माफी के बाद चुनाव आयोग ने खान को भेजा गया नोटिस वापस ले लिया है, और अब पूर्व क्रिकेटर इमरान के पीएम पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है।

 

imran khan इमरान खान 18 अगस्त को लेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शपथ

 

ये भी पढें:

जानिए: कब और कैसे हुआ आजादी के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पहला युद्ध
जानिए: भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 में हुआ दूसरा युद्ध, क्या निकलें परिणाम

 

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने एक के मुकाबले तीन मतों से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख खान का माफीनामा मंजूरी किया है। आयोग ने इस्लामाबाद के एनए-53 सीट से खान को विजयी घोषित करने की भी अधिसूचना जारी की है। गौरतलब है कि खान ने इसी संसदीय सीट से मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन करते हुए अपने मतपत्र पर सबके सामने ठप्पा लगाया था।

 

खबरों के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त (अवकाश प्राप्त) न्यायमूर्ति सरदार मोहम्मद रजा, खान की माफी स्वीकार करने के पक्ष में नहीं थे, जबकि चुनाव आयोग के सिंध, बलूचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा के आयुक्तों ने खान का माफीनामा स्वीकार किया।

 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त रजा की अध्यक्षता में हुई चार सदस्यीय पीठ की सुनवाई के दौरान इमरान खान ने लिखित माफी तथा हलफनामा दायर किया। आयोग ने खान से इस सबंध में लिखित में माफी मांगने को कहा था। आयोग ने कल इमरान खान के वकील बाबर ऐवान द्वारा दाखिल जवाब को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था। बाबर ऐवान ने कहा था कि उनके मुवक्किल ने जानबूझकर अपने मतपत्र पर सार्वजनिक रूप से मोहर नहीं लगायी थी।

 

ये भी पढें:

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान ने अमेरिका राजदूत से की बातचीत
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता में करेंगे रैली,ममता की TMC की भी पूरे बंगाल में रैलियां

 

By: Ritu Raj

Related posts

ब्रिटेन की चेतावनी : सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद सबसे बड़ी होगी तबाही, तहस-नहस हो जाएगा यूक्रेन

Rahul

अमृतसर रेल हादसा: हावड़ा मेल के चालकों और गार्ड को मिली क्लीनचिट

mahesh yadav