featured यूपी

फतेहपुर में पनप रहा सरकारी शराब ठेके में मिलावटी शराब का कारोबार

फतेहपुर में पनप रहा सरकारी शराब ठेके में मिलावटी शराब का कारोबार

फतेहपुर: जिले में सरकारी शराब के ठेके से शराब पीने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि कब कौन कहां किस ठेके में मिलावटी शराब बिक रही हो, यह किसी को नहीं पता। इसका खुलासा तभी होता है जब कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार होता है। ताजा मामला खागा का है। जहां गुरुवार को सरकारी शराब ठेके से सेल्समैन सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

सरकारी देशी शराब की दुकान पर छापेमारी

थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव में एसडीएम प्रह्लाद सिंह, क्षेत्राधिकारी गया दत्त तिवारी और आबकारी निरीक्षक की संयुक्त कार्यवाई में सरकारी देशी शराब की दुकान पर छापेमारी की गई। इस दौरान विद्यासागर मिश्र की दुकान पर सेल्समैन रामशंकर और उसके साथी संदीप के पास से मिलावटी शराब के उपकरण बरामद हुए। इतना ही नही आरोपियों के पास फर्जी बार कोड, एक हजार नए ढक्कन, 40 खाली शीशी, 110 पौआ मिश्रित देशी शराब पावर हाउस, 40 पौआ शुद्ध देशी शराब भी बरामद हुए हैं।

मिलावटी शराब से अर्जित की गई नगदी भी बरामद

पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सेल्समैन से एक लाख 95 हजार 10 रुपये भी जब्त किए हैं। यह रकम मिलावटी शराब से अर्जित बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ठेकेदार विद्यासागर मिश्र की दुकान का लाइसेंस रद करने के लिए सम्बंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

Related posts

लालू के बचाव में मैदान में आई कांग्रेस, बीजेपी पर साधा निशाना

Pradeep sharma

पीएनबी का महाघोटाला केंद्र की अनदेखी का नतीजा: कांग्रेस

Rani Naqvi

बंगाल: कोरोना के चलते राहुल गांधी ने रद्द की चुनावी रैली, सरकार पर कसा तंज

pratiyush chaubey