लाइफस्टाइल

अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान…तो लोग करेंगे आपको सलाम

if you will keep these things in mind ... then people will salute you अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान...तो लोग करेंगे आपको सलाम

नई दिल्ली। अक्सर हमलोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सारे ऐसे काम करते है जिनमें से कुछ तो बहुत अच्छे होते है और कुछ ऐसे होते है जो आपको सबको नजरों में विलेन भी बना सकते है। घर पर काम करते हुए, किसी से बात करते हुए, खाना खाते हुए या फिर किसी और काम को करते हुए आप कभी -कभी कुछ ऐसे काम कर देते है कि आप सबके सामने सिर्फ एक हंसी का पात्र बनकर ही रह जाते है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारें में बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपने आप को हंसी का पात्र बनने से बचा सकते है।

if-you-will-keep-these-things-in-mind-then-people-will-salute-you

रखें इन बातों का ध्यान:-

-अक्सर लोग अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से हंसी का पात्र बन जाते है इसलिए बाजार में आए किसी भी फैशन ट्रेंड को फॉलो करने से पहले ध्यान रखें कि वो आप पर अच्छा लगेगा या फिर नहीं।

-जूते हमेशा पॉलिश किए हुए ही पहनें।

-जब भी आप किसी कुर्सी पर बैठे तो ध्यान रखें कि बैठते समय किसी भी प्रकार की आवाज न हो।

-किसी से बातचीत के दौरान अपना पूरा ध्यान उस व्यक्ति की बातों पर ही रखें।

-अगर आप को किसी के आने का इंतजार हो तो बार-बार अपनी घड़ी न देंखे ऐसा करने से लोगों का ध्यान आप पर जाएगा।

-झुक कर न खड़ें हो और बात करते समय अपनी कमर पर हाथ रखने से बचें।

-नाखून को न चबाएं अन्यथा लोग आप पर कमेंट पर सकते हैं।

-किसी से भी बात करते समय ज्यादा फेंके नहीं अन्यथा लोगों के सामने आपकी इमेज एक मजाक के पात्र की बनकर रह जाएगी।

-किसी से भी हाथ गर्मजोशी से मिलाए।

-कॉरपोरेट ऑफिस में अगर काम कर रहें तो कपड़े खरीदतें समय कॉरपोरेट रंगो का ही चुनाव करें।

-खाना खाते समय मुंह खोलकर चबाने से बचें।

-खाना खाने के दौरान बातचीत में चम्मच या कांटा दूसरे व्यक्ति की ओर न करें।

Related posts

ओट फेसपैक चेहरे की त्वचा को बनाएंगे जवां

kumari ashu

24 घंटे में कब पीनी चाहिए GREEN TEA? गलत समय पर पी तो होंगे ये नुकसान

Rahul

टूथपेस्‍ट के रंगीन चौखाने में छुपा है आपकी सेहत का राज

Vijay Shrer