featured देश यूपी

अखिलेश के मंच पर पहुंचे योगी के हमशक्ल, बोले संविधान नहीं होता तो हम गाय चरा रहे होते

akhilesh hamshakla azamgarh अखिलेश के मंच पर पहुंचे योगी के हमशक्ल, बोले संविधान नहीं होता तो हम गाय चरा रहे होते

एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जब गोरखपुर में चुनावी रैली के लिए पहुंचे तो अचानक उनके मंच पर ‘योगी’ को देखकर लोग अवाक रह गए। हालांकि कुछ ही देर में पता चला कि यह सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि उनके हमशक्ल सुरेश ठाकुर हैं।
अखिलेश लगातार अपने मंचों पर योगी के हमशक्ल को लेकर घूम रहे हैं। योगी के गढ़ गोरखपुर में भी उन्होंने ऐसा ही किया। इस दौरान चुनावी मंच से अखिलेश ने योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला भी बोला। अखिलेश ने कहा कि ‘चौकीदार’ के साथ-साथ ‘ठोकीदार’ को भी हटाना है। इस दौरान योगी के हमशक्ल को मंच पर खड़ा कर अखिलेश ने चुटकी भी ली। अखिलेश ने कहा, ‘अगली बार यह अंदर और वह (योगी आदित्यनाथ) बाहर। यह डबल रोल है। किसी को पता नहीं चलेगा और चुपचाप उनकी जगह ले लेंगे।’
सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी का नाम लिए बगैर अखिलेश ने कहा, ‘यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं।’ रैली में मौजूद लोगों से सवालिया लहजे में अखिलेश ने पूछा, ‘बताओ यहां पर शिक्षा मित्र ठोके नहीं गए? कोई नहीं बचा है जो ठोका न गया हो। बताओ ठोका गया है या नहीं ठोका गया?’

Related posts

राहुल गांधी ने की ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ़्रेंस, लॉकडाउन खोलने के तरीके पर विचार करे केंद्र सरकार

Shubham Gupta

बिहार में व्यवसायी की हत्या, गुस्साएं ग्रामीणों ने फूंके पुलिस के वाहन

Pradeep sharma

बीज ग्राम योजना को योगी कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडी, किसानों को मिलेगा विशेष अनुदान

Aditya Mishra