featured Breaking News देश राज्य

राजीव गांधी पर बोल रहे हैं तो राफेल पर भी नरेंद्र मोदी को बोलना चाहिए: राहुल गांधी

rahul gandhi राजीव गांधी पर बोल रहे हैं तो राफेल पर भी नरेंद्र मोदी को बोलना चाहिए: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी है. एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको राजीव गांधी और मेरी बात करनी है आप जरूर कीजिए, लेकिन जनता को समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले में क्या किया. युवाओं के रोजगार के बारे में क्या किया.
हरियाणा के सिरसा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के राजीव गांधी पर किए हमले के बारे में कुछ खास जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर आपको राजीव गांधी और मेरी बात करनी है आप जरूर कीजिए, दिल खोल के कीजिए, मगर जनता को समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले में क्या किया, क्या नहीं किया।
उन्होंने कहा कि 5 साल पहले नरेंद्र मोदी ने हर चुनावी रैली में, हर सभा में 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात करते थे, क्या आज मिल गया किसी को. कोई बताए कि उसे नौकरी मिली है. 15 लाख रुपये हर बैंक खाते में डालने का वादा किया था। राहुल गांधी ने कहा कि 5 साल बाद अब क्या वह रोजगार और किसानों के बारे में बात करते हैं।
5 साल में आपकी सरकार ने क्या किया. 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देश में है और यह मोदी जी की देन है. उन्होंने कहा कि मोदी ने आपके खाते में 15 लाख भेजने का झूठा वादा किया था, लेकिन हम आपके खाते में 5 साल में 3 लाख 60 हजार जमा कराएंगे। नोटबंदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि सरकार ने जनता की जेब से पैसा निकाला, किसानों की जेब से पैसा निकाला, छोटे दुकानदारों की जेब से पैसा निकाला, बिजनेसमैन की जेब से पैसा निकाला और यह पैसा अनिल अंबानी जैसे 15 चोरों की जेब में डाल दिया।
जैसे ही सिरसा के लोगों ने सामान खरीदना बंद कर दिया, तो फैक्ट्रियों के मालिकों ने फैक्ट्री बंद कर दी. जिससे बेरोजगारी आ गई. सरकार के फैसले ने अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया और देश में 45 साल की सबसे बड़ी बेरोजगारी सामने आ गई।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से किसानों की कर्जमाफी पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में बुधवार को कहा कि कर्ज तो शिवराज के भाई और चाचा के लड़के का भी माफ हुआ है. उन्होंने बुधवार को भिंड, मुरैना और ग्वालियर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया है कि राज्य में किसानों का कर्ज माफ हुआ है. उनमें शिवराज के भाई राहित सिंह और चाचा के लड़के भी शामिल हैं.’
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के सत्ता में न लौटने का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी लौट कर नहीं आ रहे, फ्लाप शो खत्म. वह घड़ी गई. उनके चेहरे को देख लो, उनकी ऊर्जा को देख लो. उदास से हैं, वह चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने 5 साल अन्याय की सरकार चलाई और कांग्रेस न्याय की सरकार चलाना चाहती है. इसीलिए न्याय योजना तैयार की गई है. इस योजना के तहत हिंदुस्तान के सबसे गरीब लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसा डाला जाएगा. 72 हजार रुपये साल के और तीन लाख 60 हजार रुपये 5 सालों में डाले जाएंगे. इस योजना से देश के पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को लाभ होगा।

Related posts

राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने के लिए बीजेपी ने बनाई कमेटी, अमित शाह ने रद्द किया दौरा

Pradeep sharma

यूपीः योगी की कैबिनेट में एक मात्र मुस्लिम चेहरा मोहसिन रजा

kumari ashu

उत्तराखण्डः रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने किये बाबा केदारनाथ के दर्शन- ए.डीजीपी

mahesh yadav