Breaking News यूपी

अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया फिर भी लगेगा टीका, जानिए कैसे

अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया फिर भी लगेगा टीका, जानिए कैसे

लखनऊ/आगरा: कोरोना वैक्सीन के लिए कोविन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद वहीं से निर्धारित डेट मिलती है, लेकिन slot कुछ समय के लिए ही खुलता है। ऐसे में सभी लोगों के लिए ऑनलाइन जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना आसान काम नहीं है।

मिल गई राहत

टीकाकरण की प्रक्रिया को और आसान करने के लिए 21 जून से बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण शुरू होगा। इसके बारे में आगरा के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी, सभी केंद्रों पर तुरंत जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। इसके बाद टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

आधार कार्ड दिखाइए, रजिस्ट्रेशन करवाइए

सभी केंद्रों पर आधार कार्ड दिखाकर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और टीकाकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 जून से यह प्रयोग किया जा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में कुछ दिन यह प्रक्रिया ट्रायल के तौर पर देखी जाएगी। लखनऊ के मोहनलालगंज में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

जहां 10 दिन तक सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण करने की रणनीति बनाई गई है। इतना ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक और अन्य आयोजन करके लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का भी काम किया जा रहा है। इसमें आंगनबाड़ी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जा रही है। जैसे पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता था, उसी तरीके से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम मोहनलालगंज, गोसाईगंज के 44 गांव में होना है।

Related posts

कानपुर से भी जुड़े हैं आतंकियों के तार, पड़ताल में जुटी पुलिस

Aditya Mishra

एफडीए ने फाइजर के टीके को दी मंजूरी, ट्रकों में भरकर रवाना हुई वैक्सीन

Aman Sharma

राजस्थान में बारिश का एलर्ट, ओडिशा में भी एलर्ट जारी

bharatkhabar