Breaking News featured दुनिया देश हेल्थ

एफडीए ने फाइजर के टीके को दी मंजूरी, ट्रकों में भरकर रवाना हुई वैक्सीन

24d410f5 ed92 4d4b 8344 e29ecf412879 एफडीए ने फाइजर के टीके को दी मंजूरी, ट्रकों में भरकर रवाना हुई वैक्सीन

वाशिंगटन। जैसा कि आप सभी जानते है कि आज पूरा विश्व ​कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। कोरोना संक्रमित मामले में आए दिन इजाफे देखने को मिल रहे है। इस भी कोरोना से स्थिति कुछ ठीक नहीं हुई है। बल्कि स्थिति पहले की अपेक्षा ज्यादा खराब हो गई है। इसी बीच अमेरिका से कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिशिगन गोदाम से रवाना कर दी है। अमेरिका में इस वैक्सीन को हाल में मंजूरी दी गई है और कोविड-19 के टीके लगाए जाने के साथ ही अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी। एफडीए ने फाइजर के टीके के आपात इस्तेमाल की शुक्रवार को मंजूरी दे दी थी।

अमेरिका में तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत-

बता दें कि अमेरिका में कोविड-19 का यह टीका ऐसे समय में उपलब्ध हुआ है, जब संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मिशिगन स्थित फाइजर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से कोविड-19 टीकों की पहली खेप को ट्रकों में भरकर रवाना किया गया। ये खेप पहले से तय 636 स्थानों पर पहुंचाई जाएगी। अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इस टीके के आपात इस्तेमाल की शुक्रवार को मंजूरी दे दी थी और अमेरिका रोग नियंत्रण रोकथाम केंद्र की टीकाकरण से जुड़ी समिति ने शनिवार को 16 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को टीका देने के समर्थन में मतदान किया।

इन देशों में भी मिलीं फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी-

फाइजर की वैक्सीन को इंग्लैंड, बहरीन और कनाडा में मंजूरी मिल चुकी है। फाइजर ने अपने जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के साथ BNT162b2 नाम से COVID-19 mRNA वैक्सीन विकसित की थी जिसकी 2020 में 50 मिलियन से अधिक खुराक और 2021 के अंत तक 1.3 बिलियन खुराक का उत्पादन करने की उम्मीद है। ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’ के तहत आगामी सप्ताह में राज्यों के 636 अस्पतालों और क्लीनिकों में यह टीका पहुंचाया जाएगा। सीएनएन की खबर के मुताबिक गोदाम से ट्रकों में भरकर टीकों की 1,84,275 शीशियों को रवाना किया गया।

 

 

Related posts

प्रियंका का आरोप, BJP ने खरबपति मित्रों के फायदे के लिए बनाए कृषि कानून

sushil kumar

उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे : दिल्ली सरकार

bharatkhabar

पाक चुनाव में इमरान खान की जीत को लेकर ऋषि कपूर ने दिया बड़ा बयान, आप भी जाने

mohini kushwaha