Breaking News यूपी

कानपुर से भी जुड़े हैं आतंकियों के तार, पड़ताल में जुटी पुलिस

कानपुर से भी जुड़े हैं आतंकियों के तार, पड़ताल में जुटी पुलिस

कानपुर: लखनऊ में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आंतकियों से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। इनके तार कानपुर से भी जुड़े होने के सबूत मिल रहा हैं। इसी सिलसिले में अब यूपी पुलिस कानपुर में पड़ताल कर रही है।

कानपुर में आतंक की पाठशाला

यूपी को दहलाने की साजिश रच रहे लोगों के पास से लखनऊ में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। अब खबरों के अनुसार यह भी बताया जा रही है कि इन लोगों का कानपुर से भी कनेक्शन सामने आ रहा है। इसी के चलते शहर में पुलिस की पड़ताल शुरु हो गई है। शहर के नई सड़क, चमनगंज इलाके में आतंक की पाठशाला चल रही थी। यहां मदरसे के नाम पर आतंकियों ने जगह ली थी, जहां कई गैरकानूनी गतिविधियों की साजिश रची जा रही थी।

शहर की 36 बिल्डिंगों में चल रहा था काम

कानपुर शहर की 36 बिल्डिंगों में आतंक से जुड़े काम होने की आशंका जताई गई है। इसी की पड़ताल अब टीम कर रही है। इसके पहले यह भी खुलासा हुआ कि रहमानी मार्केट के युवकों ने मोबाइल, सिम लखनऊ में छिपे लोगों को उपलब्ध करवाए थे। आतंकियों सहित उनके 25 मददगारों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि असलहों के लिए 25 लाख से ज्यादा का भुगतान भी यहीं से किया गया था।

Related posts

एल.ई.डी. ग्राम लाईट प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

piyush shukla

UP News: आईआईटी बीएचयू कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़, गन प्वाइंट कपड़े उतराए, धरने पर बैठे सैकड़ों छात्र

Rahul

जालौन में मोदी ने किया दावा, प्रदेश में भाजपा बनाएगी सरकार

kumari ashu