featured देश राज्य

पीएम मोदी से नहीं अमित शाह से खफा हैं ममता बनर्जी

pm modi, amit shah, mamta banerjee, bjp, tmc, congress

पश्चिम बंगाल। इन दिनों विपक्षी पार्टियों में आए दिन कुछ बदलाव देखे जा रहे हैं। कई विपक्षी नेता बीजेपी के समर्थन में सामने आ रहे हैं। ऐसे में जहां विपक्षी के तौर पर अपने ज्यादातर बयान में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उन्हें पीएम मोदी से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा है कि वह पीएम मोदी को दोष क्यों देंगी ?

pm modi, amit shah, mamta banerjee, bjp, tmc, congress
mamta banerjee

सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि वह पीएम मोदी के पक्ष में हैं। ममता बनर्जी द्वारा दिया गया यह बयान बेहद ही चौंकाने वाला था। लेकिन इस बीच उन्होंने एक और बात कही है। उनका कहना है कि वह पीएम मोदी के पक्ष में हैं लेकिन अमित शाह के पक्ष में नहीं हैं। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी के बदलते सुर विपक्षियों के लिए मुसीबत ला सकते हैं। ममता बनर्जी का कहना है कि देश में सुप्रीम तानाशाह के राज का माहौल बना हुआ है, जिसमें सरकारी मामलों में अध्यक्ष दखल दे रहे हैं। इससे साफ हो जाता है कि अभी ममता बनर्जी की नजरों में अमित शाह खटक रहे हैं।

ममता बनर्जी का मानना है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह देश में तानाशाही का माहौल बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस वक्त देश में शाह की तानाशाही चल रही है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि पार्टी अध्यक्ष मंत्रियों की बैठक कैसे बुला सकता है। वही दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता ने ममता बनर्जी के इस बयान के बारे में कहा है कि उन्होंने पीएम मोदी की नीतियों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की नीतियां गरीबों को ऊपर उठाने की हैं।

Related posts

Class 12 Board Exam: मूल्यांकन को लेकर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

Saurabh

अपना दल के 2 विधायकों ने छोड़ा भाजपा का साथ, जानिए योगी सरकार पर लगाए क्या आरोप

Neetu Rajbhar

सारा अली खान ने करीना कपूर खान के बारे में मीडिया से की खुल कर बात, कैसा है दोनों का रिश्ता

Rani Naqvi