featured देश भारत खबर विशेष

Class 12 Board Exam: मूल्यांकन को लेकर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

supreme court MAIN Class 12 Board Exam: मूल्यांकन को लेकर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

नई दिल्ली: सीबीएसई, आईसीएसई समेत कई बोर्डों का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाएगा। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। दरअसल परीक्षा के नंबर के मूल्यांकन को लेकर कोर्ट में पिटीशन दायर की गई थी। जिस पर शीर्ष कोर्ट सुनवाई करेगा। पिछले दिनों तमाम केंद्रीय और राज्यों के बोर्ड ने कोरोना के खतरे को देखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था। उसके बाद से सभी राज्य के बोर्ड मूल्यांकन पर मंथन कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई के बाद क्राइटेरिया बता देगा कि किस आधार पर मूल्यांकन करना है।

मूल्यांकन का क्या होगा फॉर्मूला?

कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने 12वीं के छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन का क्राइटेरिया तय करने के लिए 13 सदस्यों का एक पैनल गठित किया था। यह पैनल क्राइटेरिया पर सहमति बना रहा है। सूत्रों की मानें तो सीबीएसई का पैनल 12वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन क्राइटेरिया की सिफारिश करने के लिए 30:30:40 फॉर्मूला के पक्ष में है। यानी 10वीं और 11वीं कक्षा के फाइनल रिजल्ट को 30% वेटेज दिया जाएगा और 12वीं कक्षा के प्री बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज दिया जाएगा।

कई राज्य कर चुके हैं बोर्ड परीक्षा रद्द

सिर्फ सीबीएसई और आईएससी ही नहीं इसके अलावा भी कई राज्य बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर चुके हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाण, तेलंगाना, गुजरात और गोवा शामिल हैं।

Related posts

गीता मां के साथ प्रैंक करना पड़ गया भारी, प्रोड्यूसर्स के लाख मनाने पर भी नहीं मानीं और बीच में ही छोड़ा शो

rituraj

अमरिंदर का मन बदला, कनाडा के पीएम से करेंगे मुलाकात

Vijay Shrer

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ सेक्टर में कर रहा है गोलीबारी

shipra saxena