featured देश

सुनवाई के दौरान बोले हैदराबाद हाईकोर्ट के जज, भगवान का विकल्प है गाय

cow 1 सुनवाई के दौरान बोले हैदराबाद हाईकोर्ट के जज, भगवान का विकल्प है गाय

हैदराबाद। शुक्रवार को हैदराबाद के एक जज जस्टिस बी शिवाशंकर ने गाय को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। उनका कहना है कि गाय एक मां और भगवान का विकल्प है। जस्टिस बी शिवाशंकर ने गाय का राष्ट्रीय धरोहर बताते हुए बताया कि गाय का राष्ट्रीय पशु का दर्जा मिलना चाहिए। वही कुछ दिनों पहले राजस्थान में भी कोर्ट में गाय को राष्ट्रपशु बनाने की बात कही थी। सुप्रीम कोर्ट का जिक्र करते हुए जस्टिस बी शिवाशंकर ने कहा कि बरकी ईद के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों को गाय को काटने का कोई अधिकारी नहीं है।

cow 1 सुनवाई के दौरान बोले हैदराबाद हाईकोर्ट के जज, भगवान का विकल्प है गाय

जज ने धोके से गाय को अनफिट करार देकर गाय को दूध ना देने वाली बताने वाले डॉक्टरों को गौहत्या एक्ट 1977 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। आंध्र और तेलंगाना में उन गायों को काटने का आदेश हैं जो स्वस्थ नहीं है, बूढ़ी हो गई है और जो दूध नहीं देती हैं। दरअसल पूरा मामला तब का है जब रामावथ हनुमा नाम के युवक की 63 गाय और 2 बैलों को जब्त कर ली गई थी। जिसे छुड़ाने की याचिका लेकर युवक हाईकोर्ट पहुंचा था। ऐसे में हाईकोर्ट से पहले वह ट्रायल कोर्ट भी गया था लेकिन उसकी याचिका को ठुकरा दिया गया।

युवक पर आरोप है कि गायों और बैल को वह किसी किसान से अपने साथियों के साथ मिलकर लेकर आया था ताकि बकरी ईद के दिन वह उन गायों और बैलों को काट सके। वही जस्टिस शिवशंकर ने कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु बनाना चाहिए। वही कुछ दिनों पहले भी राजिस्थान में भी कोर्ट ने गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने के लिए कहा था।

Related posts

बसवराज बोम्मई बने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, येदियुरप्पा की जगह संभाली कमान

pratiyush chaubey

अमित शाह ने दिया नेताओं को जीत का गोपनीय मंत्र, सीएम योगी सहित कई मंत्रियों की रही मौजूदगी

Ankit Tripathi

कांग्रेस अधिवेशन में खड़गे की मांग, बैलट पेपर से कराया जाए चुनाव

lucknow bureua