featured देश

साईंबाबा समाधि के सौ साल पूरे, पीएम ने शिरडी पहुंचकर की पूजा

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को शिरडी पहुंचे और साईं बाबा के सामने शीश झुकाया और विधि विधान से पूजा-अर्चना की। गौरतलब है कि शिरडी के साईं बाबा को समाधि लिए हुए आज सौ साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर वहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी स्पेशल विमान से शिरडी के नए हवाई अड्डे पर पहुंचे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने उनका स्वागत किया।

 

साईंबाबा समाधि के सौ साल पूरे, पीएम ने शिरडी पहुंचकर की पूजा
साईंबाबा समाधि के सौ साल पूरे, पीएम ने शिरडी पहुंचकर की पूजा

इसे भी पढ़े-कैसे सलाखों के पीछे पहुंचे चमत्कारी बाबा, पढ़ें आसाराम बापू की पूरी कहानी

आपको बता दें कि मोदी पूजा के बाद विशेष ध्वजा फहराएंगे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही वे 159 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विशाल शैक्षणिक भवन, ताराघर, मोम संग्रहालय, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे। साईंबाबा संस्थान न्यास के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने कहा कि प्रधानमंत्री साईंबाबा शताब्दी पर उनकी याद में चांदी का सिक्का लॉन्च करेंगे।

मालूम हो कि साईंबाबा का देहावसान 1918 में दशहरा के दिन अहमद नगर जिले के शिरडी गांव में हुआ था। लेकिन शिरडी के साईं बाबा असली नाम,जन्मस्थान और जन्म की तारीख स्पष्ट नहीं है। माना जाता है कि साईं बाबा का जीवनकाल 1838-1918 है। शिरडी के साईं बाबा को समाधि लिए हुए 100 आज साल हो गए है।इस मौके पर शिरडी में बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिरडी के साईं मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां पर साईं की विशेष पूजा की उनेक साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव के अलावा तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े-साईं बाबा की पूजा के लिए क्यों खास है गुरुवार का दिन

प्रधानमंत्री ने मंदिर की विजिटर बुक में अपने टिप्पड़ी लिखी है। पीएम ने इस मौके पर साईं बाबा की याद में चांदी का सिक्का जारी किया।बाबा की समाधि की शताब्दी पर न्यास द्वारा वार्षिक उत्सव मनाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक अक्टूबर 2017 को शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया। उपराष्ट्रपति ने दिसंबर 2017 में वैश्विक साईं मंदिर सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इस साल छोटे-बड़े उत्सवों का आयोजन पूरी होता रहा है।

महेश कुमार यादव

 

Related posts

अंटार्कटिका में मिला दुनिया का सबसे बड़ा और पुराना अंडा, देखकर लोगों की फटी आंखें..

Mamta Gautam

अल्मोड़ा: विधानसभा प्रत्याशी चुने जाने के बाद वेतन , भत्ते और पेंशन में से नहीं लूगां एक भी रूपया- भानु प्रकाश जोशी

Rahul

सड़कों और राजमार्गों के लिए ‘भूमि अधिग्रहण’ प्रक्रिया में पारदर्शिता आई-मंडाविया

mahesh yadav