featured Breaking News देश

अब मिसाइल के मामले में चीन और पाकिस्तान से आगे भारत

MTCR अब मिसाइल के मामले में चीन और पाकिस्तान से आगे भारत

नई दिल्ली। एक और उपलब्धि आज भारत के खाते में जुड़ गई है। इस नई उपलब्धि में भारत ने मिसाइल टेक्नॉलोजी कंट्रोल रीजम (एमटीसीआर) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भारत एमटीसीआर का पूर्ण सदस्य बन गया। इसके साथ ही भारत चीन और पाकिस्तान से आगे बढ़ गया है।

(वीडियो साभार)

विदेश सचिव एस जयशंकर ने फ्रांस, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग के राजदूतों की मौजूदगी में एमटीसीआर में शामिल होने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया।

MTCR

बता दें कि हाल ही में चीन और कुछ अन्य देशों के कड़े विरोध के कारण भारत एनएसजी की सदस्यता हासिल करने से वंचित रह गया था। चीन जिसने हाल में संपन्न 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की पूर्ण सत्र की बैठक में भारत के प्रवेश की राह में रोड़ा अटकाया, वह 34 सदस्यीय एमटीसीआर का सदस्य नहीं है।

एमटीसीआर में भारत की सदस्यता किसी भी बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में भारत का पहला प्रवेश होगा। चूंकि, भारत का असैन्य परमाणु करार अमेरिका के साथ है इसलिए वह एनएसजी, एमटीसीआर, ऑस्ट्रेलिया समूह और वेसेनार अरेंजमेंट जैसे निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में शामिल होने का प्रयास कर रहा है। ये समूह पारंपरिक, परमाणु, जैविक और रासायनिक हथियारों और प्रौद्योगिकी का नियमन करते हैं।

Related posts

भाजपा से निष्कासित मुस्लिम नेत्री ने लगाया गंभीर आरोप, कहा पार्टी ने दिया मुझे 3 तलाक

piyush shukla

दलित का खेल एनडीए की तरफ से शुरू हुआ- मीरा कुमार

Pradeep sharma

वेंकैया नायडू ने डायरिया के लिए कम लागत वाला टीका लॉन्च किया

Trinath Mishra