featured मनोरंजन

ऋतिक और टाइगर की फिल्म ‘वॉर’ ने बनाई बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़, तोड़े इस बड़ी फिल्म के रिकॉर्ड

war ऋतिक और टाइगर की फिल्म 'वॉर' ने बनाई बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़, तोड़े इस बड़ी फिल्म के रिकॉर्ड

नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इस फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन से ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं अब एक और रिकॉर्ड बनाने के लिए यह फिल्म तैयार है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि दूसरे दिन का कलेक्शन इस ओर इशारा कर रहा है। इस फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में पहले दिन की अपेक्षा थोड़ी गिरावट है लेकिन जो आंकड़े है वह इन दोनों सितारों के प्रशंसकों को जरूर खुश कर देंगे। 

बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक ‘वॉर’ फिल्म ने दूसरे दिन 22 से 23 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसमें पहले दिन के कलेक्शन की तुलना में 55-60 फीसदी गिरावट है। इस रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर’ फिल्म ने अब तक 74 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वेबसाइट के अनुसार शनिवार और रविवार को इस फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी और गिरावट हो सकती है लेकिन कुल कलेक्शन अच्छा रहेगा। 

‘वॉर’ (हिन्दी) 3800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है। पहले दिन 51.50 करोड़ की कमाई केवल हिन्दी वर्जन से हुई है। सभी वर्जन को मिलाकर फिल्म ने 53.35 करोड़ का शानदार कारोबार किया था। ‘वॉर’ फिल्म ने पहले दिन आठ रिकॉर्ड तोड़े। इन रिकॉर्ड्स में हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म, ऋतिक रोशन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग, टाइगर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग, बतौर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म, छुट्टी पर सबसे बड़ी ओपनिंग, यशराज बैनर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म, बिना सीक्वल वाली फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग,  गांधी जयंती पर रिलीज हुई सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म शामिल है।

‘वॉर’ फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बनी है। फिल्म में इंटरनेशनल लेवल के एक्शन हैं, और टाइगर और ऋतिक की जोड़ी को एक साथ एक्शन करते देखना वाकई कमाल है। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।

Related posts

वृंदावन कुंभ में श्रद्धालुओं को यमुना शुद्धिकरण और स्‍वच्‍छता का संदेश

Shailendra Singh

आसाराम के खिलाफ ट्रायल को लटकाए न रखें, इसमें तेजी लाएं: सुप्रीम कोर्ट

kumari ashu

जानें जीवित्पुत्रिका व्रत का महत्व, किस मुर्हत में करें पूजा उपासना

Kalpana Chauhan