धर्म featured

ऐसे करें गणेश जी की पूजा, कभी नहीं आएगी घर में गरीबी

07 54 ऐसे करें गणेश जी की पूजा, कभी नहीं आएगी घर में गरीबी

नई दिल्ली। भगवान गणेश जी का हिंदू धर्म के देवी-देवताओं में बहुत ही खास महत्व होता है। किसी भी शुभा कार्य को करने से पहले गणेश जी के आशीर्वाद मिलना जरुरी होता है जिसके लिए किसी भी काम को करने से पीछे से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि गणेश जी अपने भक्तों से काफी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। और अपनी कृपा को अपने भक्तों पर बरसाते हैं। लेकिन गणेश जी की पूजा करते समय में भी हमें कई बातों को ध्यान रखना होता है। जैसे:-

07 54 ऐसे करें गणेश जी की पूजा, कभी नहीं आएगी घर में गरीबी

चांदी की प्रतिमा

जब भी गणेश जी की पूजा करें तो गणेश की चांदी से बनी प्रतिमा की पूजा करें इसक काफी विशेष महत्व होता है।आपने भी कई बार ऐसा देखा होगा, लेकिन शायद ही जानते होंगे कि गणेश जी की चांदी की प्रतिमा की पूजा का महत्व क्या है। आइये आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है।

ऐसे करें मंदिर में स्थापना

कहते हैं कि जो भी गणेश जी कू पूजा पूरे मन से करते हैं तो गणेश जी उनकी गरीबी को दूर करते हैं। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है चांदी के गणेश की पूजा करने से गरीबी दूर होती है। ऐसा करने वाला व्यक्ति आर्थिक रूप से सम्पन्न होता है और अपने करियर में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचता है। माना जाता है कि चांदी से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा करने से नौकरी मिलने संभावना बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें: गणेश जी को मोदक को इतना पसंद है-जाने वजह

किसी को दिया गया धन आपको वापस नहीं मिल रहा है, तो इसमें भी लाभ मिल सकता है। इसके लिए चांदी से बनी गणेश जी की मूर्ति को तांबे की थाली में रखकर अपने घर के मंदिर में स्थापित करें। ध्यान रखें कि इस मूर्ति में गणेश जी का आकार खड़ा स्थिति में हो। इसके बाद नियमित श्रद्धापूर्वक गणेश जी की आराधना करें।

इन बातों का रखें ध्यान

गणेश जी की चांदी से बनी प्रतिमा की आराधना करने से घर का कलह दूर होता है और सुख-शांति आती है। इसके लिए चांदी के गणेश की मूर्ति को शिव और पार्वती की मूर्ति के बगल में स्थापित करना चाहिए। इसके बाद स्टील की थाली में चावल, घी, दही और चीनी रखकर पूरी श्रद्धा के साथ गणेश और शंकर-पार्वती की पूजा करनी चाहिए। पूजा के अंत में कपूर की आरती करें। इससे परिवार में सम्पन्नता आती है। इसलिए अगर आप गरीबी से पीड़ित हैं तो आप भी गणेश जी की चांदी की प्रतिमा की पूजा करें इससे गणेश जी आपकी समस्या को दूर करेंगे।

Related posts

फैक्ट्री मालिकों ने काम से निकाला तो 90 मजदूर पैदल ही घर जाने के लिए निकल पड़े

Rani Naqvi

Uttar Pradesh: आगरा में मेले का उद्घाटन करने पहुंचे फतेहाबाद भाजपा विधायक के जूते चोरी

Rahul

मोदी सरकार देने जा रही मुस्लिम लड़कियों को ये खास तोहफा

Rani Naqvi